रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में अवैध संबंधों की भयानक परिणति सामने आई है। यहां शादीशुदा प्रेमी ने अपना घर बचाने के लिए पूर्व प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्यारोपी की पहली पत्नी छोड़कर जा चुकी थी। दूसरी शादी के बाद भी पूर्व प्रेमिका उससे मिलने का दबाव बनाती थी। जिससे तंग आकरसिराज ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को उसके साथी के साथ एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पूरा मामला बछरावां थाना इलाके का है यहां एक जनवरी को सलमा नाम की एक युवती का शव कुएं से बरामद हुआ था। युवती की गला काटकर नृशंस हत्या की गई थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराए जाने के बाद सीसीटीवी और मोबाइल सीडीआर खंगाला तो सिराज नाम का युवक सामने आया जिसका मृतका सलमा से प्रेम संबंध था।
सिराज को शक हुआ कि पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है तो वह फरार हो गया। फरारी के दौरान बुधवार रात हत्यारोपी सिराज अपने मित्र मोहर्रम अली के साथ आल्टो कार से बछरावां थाना इलाके से गुज़र रहा था। उसी दौरान पुलिस रूटीन चेकिंग पर थी। पुलिस ने दोनों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर दोनों कार से उतर कर भागने लगे। पीछा करने पर सिराज ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो दोनों के पैर में गोली लगी।
पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों सलमा के हत्यारोपी निकले।
घायलों में से एक सिराज ने बताया कि निजी हॉस्पिटल में नौकरी करने वाली सलमा से उसके प्रेम संबंध थे। इसी बीच उसकी शादी हो गई। शादी के बाद भी सलमा उससे मिलने का दबाव बनाती रही जिसकी जानकारी उसकी पत्नी को हुई और शादी टूट गई। परिवार ने दोबारा शादी करवा दी तो सलमा अब भी उससे मिलने का दबाव बनाती रही।
सिराज के मुताबिक एक शादी उसकी टूट चुकी थी। दूसरी शादी भी टूटने का डर था इसलिए सलमा को रास्ते से हटाने का उसने प्लान बना लिया। प्लान के तहत सिराज ने सलमा को नए साल पर लखनऊ घुमाने की बात कह कर अपने साथी मोहर्रम अली और अनिल के साथ आल्टो से सवार होकर लखनऊ की तरफ निकल गए। लखनऊ से पहले बछरावां थाना इलाके में ही इन लोगों ने सलमा की पहले गला घोंटकर हत्या की और बाद में ब्लेड से उसका गला रेतकर एक कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए सिराज और मोहर्रम अली को गिरफ्तार कर लिया जबकि अनिल की तलाश जारी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.