-वर्ष 2023 के लिये सभी परिजनों को दिया गया एक निर्धारित लक्ष्य
धीरज जॉनसन,दमोह
दमोह जिले के मडियादो में गायत्री परिवार की त्रैमासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिले के दमोह,हटा,तेंदूखेड़ा, बटियागढ़,जबेरा, पटेरा,पथरिया ब्लाक से काफी संख्या में सदस्य पहुंचे।स्थानीय रामकिशुन मिश्रा, रामशंकर छिरोलया, राजकुमार सैनी एवं चित्तर सिंह तेवरैया द्वारा प्रज्ञागीत से कार्यशाला का शुभारंभ किया।वरिष्ठ परिजन डॉ विजय सिंह राजपूत,भाव सिंह ठाकुर एवं उपजोंन प्रभारी पं महेश प्रसाद बादल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व देवपूजन सम्पन्न हुआ।
कार्यशाला के प्रारंभ में जिला समन्वयक बीपी गर्ग द्वारा वर्ष 2023 में किस प्रज्ञा संस्थान को क्या और कैसे करना है के बारे में विस्तार से बताया। सभी प्रज्ञा संस्थानों से आये परिजनों के एक एक प्रतिनिधि ने पिछले तीन माह की अपने क्षेत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत की और अगले तीन माह में क्या लक्ष्य हासिल करना है उसे सबके समक्ष रखा।
उपजोंन प्रभारी महेश प्रसाद बादल ने दमोह जिले की इस परंपरा को अद्वितीय बताया। उन्होंने कहा कि वे पहले ग्वालियर और रीवा उपजोंन में भी नियुक्त रहे किन्तु त्रैमासिक गोष्ठी का चलन उन्हें यहां देखने मिला,उन्होंने आगे कहा कि समय बहुत ही कम बचा है 2026 तक युग निर्माण का स्पष्ट स्वरूप दिखने वाला है।अतः कोई भी कार्यकर्ता निष्क्रिय ना रहे।
डॉ विजय सिंह राजपूत ने कहा कि गुरुदेव के कार्य मे कोई घाटा नही होता, हमारे जीवन का यह अनुभव है। भावसिंह ठाकुर नोहटा ने कहा कि मैंने अपने जीवन मे यह अपनाया है कि हमको सिर्फ सच्चे मन से संकल्प भर लेना है फिर गुरुदेव शक्ति भी देते हैं और युक्ति भी बताते हैं ।
राष्ट्रीय कार्यकर्ता शिविर में भागीदारी करने वाले दिनेश दुबे, देवेंद्र चोकरया,राजू दुबे,सूरत लाल अहिरवाल,रवि खरे,विद्या राजपूत, अर्चना राय,विमला नामदेव,नेहा तिवारी, लक्ष्मी पटेल,रामवती पटेल का सम्मान भी किया गया।
कार्यशाला का संचालन एडवोकेट पंकज हर्ष श्रीवास्तव द्वारा एवं आभार प्रदर्शन डॉ एसएस नामदेव द्वारा किया गया।अगली त्रैमासिक गोष्ठी पथरिया में रविवार 26 मार्च 2023 में सम्पन्न होगी।