–पुलिस ने किया 151 का मामला दर्ज
– 2 दिन पहले भी चढ़ा था टावर पर, पत्नी नाराज़ होकर 6 महीने पहले चली गई है मायके
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
6 महीने से मायके में रह रही पत्नी के वापस नही आने पर पति ने एक बार फिर मोबाइल टावर पर चढ़कर पत्नी को वापस बुलाने की गुहार पुलिस से लगाई है। लेकिन इस बार पुलिस ने युवक को समझा बुझाकर मोबाइल टावर से नीचे तो उतार लिया लेकिन युवक के खिलाफ मामला दर्जकर न्यायालय में पेश किया है। दीवानगंज पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शनिवार को भोपाल विदिशा हाइवे से लगे हुए दीवानगंज ढोलाघाट के बीएसएनएल मोबाइल टावर पर चढ़कर अम्बाड़ी गांव निवासी विष्णु वंशकार पत्नी को मायके से वापस बुलाने की गुहार लगाने लगा। विष्णु की पत्नी उससे नाराज होकर 6 महीने से मायके में रह रही है। मायके से पत्नी के नहीं आने से परेशान युवक दूसरी फिर शनिवार को फिर ढोलाघाट बीएसएनएल टावर पर चढ़ गया और पत्नी को मायके से लाने की मांग करने लगा। किसी तरह से युवक को पुलिस ने समझाकर नीचे उतारा। गौरतलब है कि विष्णु वंशकार तीन बार मोबाइल टावर पर चढ़ चुका है। ये युवक बार बार पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ है। अब की बार पुलिस ने युवक के खिलाफ 151 का मामला दर्जकर न्यायालय

में पेश किया है। बता दें कि अभी 2 दिन पहले भी युवक बीएसएनएल टावर पर चढ़ गया था। और पुलिस ने उसको समझाईश देकर छोड़ दिया था। वहीं परिजनों ने भी काफी समझाया था और युवक ने दोबारा टावर पर नहीं चढ़ने की बात कही थी। इससे पहले वह बिजली हाईटेंशन लाइन के टावर पर भी चढ़ गया था। तब मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड ने उसे उतारा था और समझाया था। मगर शनिवार को एक बार फिर युवक विष्णु वंशकार बीएसएनएल टावर पर चढ़ गया। जिसे उतारने के लिए सलामतपुर थाने अंतर्गत दीवानगंज चौकी प्रभारी बीरबल सिंह, प्रधान आरक्षक दिलीप यादव, आरक्षक राजू चौहान ने बड़ी मशक्कत की और उसे नीचे उतारा। पुलिस चौकी में ले जाकर युवक पर 151 का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।