रायसेन।16 दिसंबर विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसी उपलक्ष में शुक्रवार को रायसेन शहर के सांची मार्ग पर स्थित रानी दुर्गावती छात्रावास की 105 छात्राओं द्वारा पथ संचलन निकाला गया ।
छात्रावास से सुबह 11 बजे प्रारंभ हुआ एसपी ऑफिस से वापस गोपालपुर मंदिर में समाप्त हुआ इस संचलन में छात्राएं अनुशासन के साथ कदमताल मिलाकर चल रही थी।
सरस्वती विद्या मंदिर बालिका छात्रावास की प्राचार्य ममता यादव ने बताया 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। सन 1971 में पाकिस्तान और भारतीय सेना के बीच युद्ध हुआ था जो 3 दिसंबर से 16 दिसंबर तक लगातार चला हमारी भारतीय सेना के सामने पाकिस्तानी सेना ने अपने घुटने टेक दिए और 93 हजार सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था और उस समय बांग्लादेश को भारतीय सेना ने स्वतंत्र कराया था इसलिए उसे दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।