रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी के केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी केंद्र द्वारा केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में केंद्रीय विद्यालय संगठन का संकल्प वरिष्ठ शिक्षक राजीव कुमार पांडेय द्वारा दिलाया गया । केंद्रीय विद्यालय संगठन पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के प्राचार्य एस के शर्मा ने कहा कि 15 दिसंबर 1963 में प्रारंभ हुआ केंद्रीय विद्यालय संगठन का सफर अब अपने 60वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है । इस लंबे सफर में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने शिक्षा के क्षेत्र में देश के अंदर अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है और आज केंद्रीय विद्यालयों की गिनती एक उत्कृष्ट संस्थान के रूप में होती है ।राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं को स्कूली शिक्षा में लागू करने में भी केंद्रीय विद्यालय संगठन अग्रणी भूमिका निभा रहा है। शिक्षा के अनेक मानदंडों पर खरा उतरने के लिए केंद्रीय विद्यालयों के शिक्षक निरंतर बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। श्री शर्मा ने कह कि संपूर्ण भारत में स्थानांतरित होने वाले सैन्य कर्मियों के बच्चों को एक समान विद्यालयी शिक्षा करने हेतु केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना की गई थी । वर्तमान में भारत में केंद्रीय विद्यालयों की संख्या 1252 है तथा लगभग 14.5 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने की भूमिका देश के विभन्न भागों में स्थित केंद्रीय विद्यालय कर रहे हैं।