रायसेन । गेरतगंज में आऊटडोर व रायसेन में इंडोर स्टेडियम का भूमि पूजन स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी व स्थानीय विधायक निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे।
खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा रायसेन में चरणबद्ध तरीक़े से खेल अधोसंरचना का निर्माण किया जाकर खेलो तो प्रोत्साहित किये जाने के तहत गेरतगंज में राशि रूपये 1.63 करोड़ की लागत से आउटडोर स्टेडियम जिसमें रूपये 1.37 करोड़ से निर्माण कार्य व 26.00 लाख के उपकरण होंगे । आउटडोर स्टेडियम में एथलेटिक्स, फुटबॉल, हाँकी, वालीवाल , हैंडबाल, खो-खो , कबड्डी आदि खेलों की सुविधा होगी ।
आउटडोर स्टेडियम का भूमि पूजन मंत्री, म.प्र. शासन , लोक स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग डॉक्टर प्रभु राम चौधरी के मुख्य आतिथ्य एंव मा. अध्यक्ष ज़िला पंचायत यशवंत मीणा, अध्यक्ष जनपद पंचायत गेरतगंज विजय पटेल,अध्यक्ष नगर पंचायत जिनेश सिंघई, वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद भगवान दास रजक के विशेष सम्पन्न होगा ।
ज़िले का पहला इंडोर स्टेडियम राशि रूपये 1.95 करोड़ की लागत से जिसमें राशि रूपये 1.69 निर्माण एंव राशि रूपये 26.00 लाख उपकरण के निर्माण कार्य का भूमि पूजन दिनांक 25.11.22 को साँय 4:00 बजे ज़िला खेल परिसर ( स्टेडियम) रायसेन में मा. मंत्री म. प्र. शासन , लोक स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग डॉक्टर प्रभु राम चौधरी जी के मुख्य आतिथ्य मा. अध्यक्ष ज़िला पंचायत रायसेन श्री यंशवत मीणा , मा. अध्यक्ष, नगर निगम रायसेन श्रीमती सविता जमुना सेन , मा. अध्यक्ष जनपद पंचायत साँची श्रीमती अर्चना पोर्ते , वार्ड 16 के मा. पार्षद श्री आरिफ़ हुसैन के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न होगा ।
इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन, ताईक्वान्डो, योग व फ़िटनेस सेंटर की सुविधा उपलब्ध होगी ।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Next Post