अस्पताल भवन में पड़े ड्रिप सेट,नाली में जमा गंदा पानी,छत पर खुली हुई पानी की टंकी और कचरा:हटा के सरकारी अस्पताल के हालात
दमोह से धीरज जॉनसन की रिपोर्ट
दमोह जिले के अधिकांश सरकारी अस्पतालों की खामियां विगत दिनों से सामने आ रही है जिसे देखकर लगता है कि जब स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने वाले विभाग से ही लापरवाही के मामले प्रकाश में आ रहे है तो स्वच्छता के लिए जन मानस में जागरूकता कैसे परिलक्षित होगी।
जिले के हटा तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत भी कुछ ऐसी ही प्रतीत होती है कि वह बीमार है जिसे एहतियात बरतने की आवश्यकता है, जहां परिसर में आई वी (ड्रिप) सेट,नाली में गंदा पानी, जमीन पर पड़े सोलर पैनल,पानी की टंकी में छोटे छोटे जीव दिखाई देते है तो भवन की छत पर आईस बॉक्स के डिब्बे,बिना ढक्कन की पानी टंकियां,पुराने पलंग दृष्टिगोचर होते है।भवन के एक तरफ गंदा पानी और कचरा जमा हुआ है दूसरी ओर नया भवन तैयार हो रहा है तो परिसर के अंदर कबाड़ और बाहर की ओर प्लास्टिक की सैंपलिंग शीशियां भी दिखाई देती है,जिन्हे अलग नहीं किया गया।आश्चर्य यह है कि विभाग के जिम्मेदारों का इस ओर अब तक ध्यान नहीं गया, जबकि मरीजों के स्वास्थ्य के मद्देनजर सफाई की जा सकती थी।
“नाली बनवाना है,कुछ दिन में काम हो जाएगा,टंकी ठेकेदार ने रख दी होगी,उसे उठवाना है,सोलर पैनल बाहर करना है,पानी टंकी भी दिखवा लेंगे”
-आर पी कोरी बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,हटा