Let’s travel together.

अस्पताल भवन में पड़े ड्रिप सेट,नाली में जमा गंदा पानी,छत पर खुली हुई पानी की टंकी और कचरा:हटा के सरकारी अस्पताल के हालात

0 408

दमोह से धीरज जॉनसन की रिपोर्ट

दमोह जिले के अधिकांश सरकारी अस्पतालों की खामियां विगत दिनों से सामने आ रही है जिसे देखकर लगता है कि जब स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने वाले विभाग से ही लापरवाही के मामले प्रकाश में आ रहे है तो स्वच्छता के लिए जन मानस में जागरूकता कैसे परिलक्षित होगी।


जिले के हटा तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत भी कुछ ऐसी ही प्रतीत होती है कि वह बीमार है जिसे एहतियात बरतने की आवश्यकता है, जहां परिसर में आई वी (ड्रिप) सेट,नाली में गंदा पानी, जमीन पर पड़े सोलर पैनल,पानी की टंकी में छोटे छोटे जीव दिखाई देते है तो भवन की छत पर आईस बॉक्स के डिब्बे,बिना ढक्कन की पानी टंकियां,पुराने पलंग दृष्टिगोचर होते है।भवन के एक तरफ गंदा पानी और कचरा जमा हुआ है दूसरी ओर नया भवन तैयार हो रहा है तो परिसर के अंदर कबाड़ और बाहर की ओर प्लास्टिक की सैंपलिंग शीशियां भी दिखाई देती है,जिन्हे अलग नहीं किया गया।आश्चर्य यह है कि विभाग के जिम्मेदारों का इस ओर अब तक ध्यान नहीं गया, जबकि मरीजों के स्वास्थ्य के मद्देनजर सफाई की जा सकती थी।

“नाली बनवाना है,कुछ दिन में काम हो जाएगा,टंकी ठेकेदार ने रख दी होगी,उसे उठवाना है,सोलर पैनल बाहर करना है,पानी टंकी भी दिखवा लेंगे”
-आर पी कोरी बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,हटा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811