रायसेन। जिला मुख्यालय के समीप साँची विकास खंड की ग्राम पंचायत निसद्दीखेड़ा के ग्राम विशनखेड़ी में स्कूल के आसपास कीचड़ और दलदल है। इसे पार कर बच्चे स्कूल पढ़ने जाते है। विशनखेड़ी में पांचवी कक्षा तक स्कूल है। लेकिन स्कूल के आसपास कोई साफ सफाई नही है। स्कूल तक जाने का रोड भी कीचड़ भरा है। इस कीचड़ को पार करने के लिए जगह जगह पत्थर रखे है जिनपर एक के बाद एक कदम रखते हुए बच्चे स्कूल में पहुंचते हैं। यदि बच्चे का संतुलन बिगड़ा तो वह कीचड़ में गिर जाता है।
यही हाल स्कूल भवन का भी है जिसकी वर्षों से न पुताई हुई है न मरम्मत ।जर्जर और खंडरनुमा भवन में पांचवी तक स्कूल संचालित है लेकिन इसकी सुध लेने बाला कोई नही।हालांकि शासन स्तर पर मॉनिटरिंग के लिए संकुल प्रभारी,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भी है लेकिन स्कूल की साफ सफाई,मरम्मत पर किसी का ध्यान नही है। स्कूल के पास जो जगह खाली पड़ी है जहां आधी छुट्टी में बच्चे खाना खाते और खेलते है उसपर भी ग्रामीणों ने अपने कृषि यंत्र रख दिये है। ऐसे में किस तरह बच्चे पढ़ेंगे और कैसे आगे बढ़ेंगे।