रंजीत गुप्ता शिवपुरी
मप्र आबकारी विभाग में पदस्थ उपनिरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज को जीवाजी विश्विद्यालय द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। इस आशय की अधिसूचना आज विवि द्वारा जारी कर दी गई है।विधि संकाय के अंतर्गत श्री भारद्वाज ने अपना शोध प्रबन्ध जीवाजी विश्विद्यालय में विधि अध्ययनशाला के प्रमुख डॉ गणेश दुबे के मार्गदर्शन में पूरा किया।
श्री भारद्वाज का शोध” अवैध मंदिर निर्माण एवं व्यवसाय रोकने में मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की प्रासंगिकता” पर केंद्रित रहा है।
श्री भारद्वाज को पीएचडी उपाधि की उपलब्धि पर इष्ट मित्रों एवं विधि छात्रों ने बधाई दी है।श्री भारद्वाज की गिनती प्रदेश के कर्तव्यनिष्ठ उपनिरीक्षक के रूप में भी है।