सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
भारतीय जनता युवा मोर्चा का सलामतपुर नगर अध्यक्ष जय सिंह राजपूत को बनाने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने बैठक का आयोजन किया। यह बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने एक मत होते हुए भाजयुमो सलामतपुर नगर अध्यक्ष पद के लिए जय सिंह राजपूत का नाम सर्वसम्मति से रखा। और सभी ने जिला अध्यक्ष से मांग करी है कि शीघ्र ही नवीन कार्यकारिणी घोषित की जाए और जय सिंह राजपूत को नगर अध्यक्ष पद दिया जाए। बैठक में मुख्य रुप से रुपेश यादव ,विनय पटेल, संग्राम यादव, तनिश चौकसे, नीरज यादव, अनूप अग्रवाल, अंशुल साहू, मिथिलेश यादव, सौरभ मीणा, आकाश लखपति, प्रदीप यादव, सोनू यादव, नितेश पाल, बंटी मालवीय, अटल यादव, संतोष पाल, अभिषेक मालवीय सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।