सुरेन्द्र जैन धरसीवा
जायसवाल निको स्टील प्लांट में सरदार इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों ने भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती धूमधाम के साथ मनाई।
इस अवसर पर सोमनाथ दशरथ सरदार तनवीर सिंह पन्नालाल सूरज नेतराम आदि ने भगवान विश्वकर्मा जी की मूर्ति की विशेष पूजा की फेक्ट्री में अपनी मशीनों की विशेष सफाई व उनकी भी पूजा की दूसरे दिन धूमधाम के साथ विसर्जन किया।