Let’s travel together.

पोषण माह के तहत जिला स्तर से आंगनवाड़ी स्तर तक आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां-दीपक संकत

0 67

-रायसेन जिले में 1 से 30 सितम्बर तक मनाया जा रहा है राष्ट्रीय पोषण माह

रायसेन।महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। पोषण माह के दौरान जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर, सेक्टर स्तर तथा आंगनवाड़ केन्द्र/ग्राम/वार्ड स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगीं। रायसेन में जिला महिला बाल विकास विभाग कार्यालय में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दीपक संकत द्वारा पोषण माह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें परियोजना अधिकारी श्रीमती योगेन्द्र राज सहित बाल विकास परियोजना सांची से 156 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, पर्यवेक्षकों द्वारा सहभागिता की गई।


कार्यक्रम में स्थानीय अनाजों से पौष्टिक व्यंजन बनाकर पौष्टिक प्रदर्शनी का आयोजन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा थाली सजाते हुए अंकुरित अनाज की सलाद, रंगी सलाद, पौष्टिक दलिया, खिचड़ी, पुलाव, लड्डू तथा पौष्टिक इडली आदि व्यंजन बनाए गए।जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दीपक संकत ने बताया कि इस वर्ष पोषण माह 2022 का आयोजन सशक्त/सबल नारी, साक्षर बच्चा, स्वस्थ्य भारत थीम पर किया जा रहा है। पोषण माह के दौरान महिला और स्वास्थ्य, बच्चा और शिक्षा-पोषण भी पढ़ाई भी, लिंग संवेदनशील जन संरक्षण और प्रबंधन तथा जनजातीय क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों के लिए पारम्परिक भोजन विषय पर केन्द्रित गतिविधियां आयोजित की जाएगीं। सुपोषित मध्यप्रदेश की संकल्पना को मूर्तरूप देने के लिए बच्चों के पोषण समृद्धि विषय को विभिन्न विभाग, परिवार एवं सामुदायिक सहभागिता से जन आंदोलन का स्वरूप दिया जाकर पोषण माह के दौरान बच्चों के पोषण, मानसिक व शारीरिक विकास को बेहतर रखने हेतु पोषण जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) की बैठक संपन्न     |     धान काटने के बाद अगली बोवनी के लिए किसान कर रहे अपने खेतों में पलेवा     |     पलक समाज कल्याण एवं प्रशिक्षण समिति दीवानगंज द्वारा कलेक्टर और एसपी को दिया आवेदन     |      बरजोरपुर गांव के ईट भट्टों पर पैसों को लेकर मारपीट हो गई, एक महिला घायल      |     खबर का असर ::खबर का हुआ असर ठेकेदार द्वारा 3 दिन से रोड ही किया कार्य शुरु     |     उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा की अध्यक्षता में हुई वाणिज्यिक कर विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक     |     आबकारी अमले ने  ग्राम सतकुंडा, सेहतगंज,बिलखो एवं जाखा में दबिस देकर की कच्ची शराब एवं महुआ लाहन बरामद     |     साँची की रामलीला ::भगवान गणेश की स्थापना पूजा अर्चना के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ     |     लायंस क्लब सचिव के जन्मदिवस के द्वितीय दिवस के अवसर पर मानव सेवा न्यास में हंगर एक्टिविटीज आयोजित     |     प्रेग्नेंट पत्नी से मिलने के लिए मांगी छुट्टी, नहीं मिली तो कमांडो ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811