-रायसेन जिले में 1 से 30 सितम्बर तक मनाया जा रहा है राष्ट्रीय पोषण माह
रायसेन।महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। पोषण माह के दौरान जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर, सेक्टर स्तर तथा आंगनवाड़ केन्द्र/ग्राम/वार्ड स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगीं। रायसेन में जिला महिला बाल विकास विभाग कार्यालय में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दीपक संकत द्वारा पोषण माह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें परियोजना अधिकारी श्रीमती योगेन्द्र राज सहित बाल विकास परियोजना सांची से 156 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, पर्यवेक्षकों द्वारा सहभागिता की गई।
कार्यक्रम में स्थानीय अनाजों से पौष्टिक व्यंजन बनाकर पौष्टिक प्रदर्शनी का आयोजन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा थाली सजाते हुए अंकुरित अनाज की सलाद, रंगी सलाद, पौष्टिक दलिया, खिचड़ी, पुलाव, लड्डू तथा पौष्टिक इडली आदि व्यंजन बनाए गए।जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दीपक संकत ने बताया कि इस वर्ष पोषण माह 2022 का आयोजन सशक्त/सबल नारी, साक्षर बच्चा, स्वस्थ्य भारत थीम पर किया जा रहा है। पोषण माह के दौरान महिला और स्वास्थ्य, बच्चा और शिक्षा-पोषण भी पढ़ाई भी, लिंग संवेदनशील जन संरक्षण और प्रबंधन तथा जनजातीय क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों के लिए पारम्परिक भोजन विषय पर केन्द्रित गतिविधियां आयोजित की जाएगीं। सुपोषित मध्यप्रदेश की संकल्पना को मूर्तरूप देने के लिए बच्चों के पोषण समृद्धि विषय को विभिन्न विभाग, परिवार एवं सामुदायिक सहभागिता से जन आंदोलन का स्वरूप दिया जाकर पोषण माह के दौरान बच्चों के पोषण, मानसिक व शारीरिक विकास को बेहतर रखने हेतु पोषण जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगीं।