सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
अंकुर अभियान के तहत संपूर्ण जिले में वृहद स्तर पर आयोजित किए गए। इसी कड़ी में सलामतपुर थाना प्रांगण में थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में 50 पौधों का पौधरोपण कर कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना प्रांगण में फलदार व छायादार पौधे लगाए गए जिनमें आम, जामुन, जामफल, सीताफल, गुलमोहर, आंवला, नारियल, इमली, गूलर, बेल, पपीता, रामफल, बढ़हल, नीम, पीपल, बबूल सहित अन्य पौधे रोपे गए।
कार्यक्रम में सुनारी सरपंच प्रतिनिधि शेरसिंह राजपूत, रातातलाई सरपंच रघुवीर मीणा, गंगाराम चौकसे, बबलू पठान, नीरज जैन बंटी भैया, शानू अग्रवाल, मनीष भाई वाटिका रेस्टोरेंट, शंकर मिस्त्री, पत्रकार अदनान खान व थाने का स्टॉफ प्रमुख रूप से मौजूद था। वहीं सलामतपुर उपमंडी प्रांगण में भी पौधरोपण किया गया। जिसमें व्यापारी बल्लभ अग्रवाल, सुरेश साहू, दिनेश साहू, नवीन अग्रवाल, पवन तोमर, पराग अग्रवाल, भानू बघेल, नितेश साहू, हरनाम सिंह एवं उपमंडी अधिकारी बघेल जी, तिवारी जी एवं अन्य मंडी कर्मचारी उपस्थित थे। वहीं थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल ने कार्यक्रम में मौजूद सभी नागरिकों से अंकुर अभियान में सहभागिता करते हुए पौधरोपण करने तथा वायुदूत एप पर पंजीयन करते हुए फोटो अपलोड करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने और पर्यावरण संतुलन के लिए अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाते हुए उनका संरक्षण करना बेहद जरूरी है। शासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए सतत् काम किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश स्तर पर अंकुर अभियान भी संचालित किया जा रहा है।साथ ही हर घर तिरंगा अभियान से तहत 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की भी अपील की है।