Let’s travel together.

एक्सीडेंट में घायल पड़ी युवती को दरिया दिली दिखाते हुए सीईओ ने पहुंचाया अस्पताल

0 181

सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

इन दिनों सड़कों पर दौड़ती अंधी रफ्तार से वाहनों की धमाचौकड़ी से न केवल कभी कभी लोग घायल हो जाते हैं बल्कि अपनी जान तक गंवा बैठते हैं तब मौके पर लोग इकट्ठा तो हो जाते हैं तथा घायल के तड़पने पर अपने मोबाइल पर वीडियो बनाने में व्यस्त रहते हैं परन्तु घायलावस्था में व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने की जहमत नहीं उठा पाते ।ऐसा ही मामला ग्राम पग्नेश्वर गांव के समीप तब देखने को मिला जब एक स्कूटी सवार कविता रघुवंशी रायसेन से विदिशा की ओर जा रही थी कि रास्ते में एक गाय से टकराते हुए काफी देर सड़क पर पड़ी रही बताया जाता है टकराने के बाद वहां भीड़ तो तमाशबीन बनकर देखती रही परन्तु उसे उठाने की हिम्मत किसी ने नहीं जुटाई तब निर्वाचन में लगी ड्यूटी पर तैनात जनपद पंचायत सांची सीईओ प्रदीपकुमार छलोत्रे एवं रीतेश बुनकर रायसेन से लौट रहे थे उन्होंने भीड़ देखी तथा वहां घायल पड़ी युवती को देखते ही अपने वाहन को रुकवाया तथा युवती को उठाकर अपने वाहन से अस्पताल सांची लेकर पहुंचे तथा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा उसके परिवार को सूचना दी गई परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचे तब सीईओ वहां से रवाना हुए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

प्रचार रथ को किया रवाना,मडिया बांध के 13 ग्रामों में करेगा प्रचार जिन्हें मिलेगा सिंचाई का लाभ     |     वरिष्ठ फिल्म अभिनेत्री मीनू सिंह ने फिल्म कलाकारों को सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किए     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन     |     पुलिस ने की हेलमेट चेकिंग,की चालानी कार्रवाही     |     इंदिरा जयन्ति सृजन बर्ष समारोह एवं कृषक जागरूकता पर केन्द्रित आयोजन     |     साँची की रामलीला::अहिल्या उद्धार तथा जनकपुर भ्रमण की लीला     |     केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार के लिए विद्यालयों में कराई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताएं     |     नागरिकों की शिकायतों के निराकरण तथा योजनाओं का लाभ देने ‘‘प्रशासन पहुंचा गांव की ओर‘‘     |     विंध्य ही नहीं,देश के लिए ये सेमिनार रहेगा लाभकारी-डॉ अविनाश तिवारी     |     रेंज आफिसर अरविंद अहिरवार सेंट्रल इंडिया अवार्ड से सम्मानित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811