Let’s travel together.
nagar parisad bareli

तांत्रिक क्रिया के लिए आये 07 लोगों से बाघ एवं चीतल की खाल बरामद सात लोगों को किया गया गिरफ्तार

0 91

बालाघाट। वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने 17 जनवरी 2022 को ग्राम खैरगांव में तांत्रिक क्रिया के लिए आये लोगों से बाघ एवं चीतल की खाल बरामद की है। उड़नदस्ता टीम द्वारा इस मामले में 07 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 06 लोग छिंदवाड़ा जिले के हर्रई थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के निवासी है। अंधविश्वास के चलते तांत्रिकी क्रिया करने के लिए यह लोग अपने स्वयं के वाहन से आये थे। वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने उनके वाहन क्रमांक-एमपी-20-सीएल-1306 को भी जब्त कर लिया है।

मुख्य वनसंरक्षक, वनवृत्त बालाघाट नरेंद्र कुमार सनोडिया के आदेशानुसार अमित पटौदी, उपवनमण्डल अधिकारी बालाघाट (सामान्य), प्रशांत साकरे, उपवनमण्डल अधिकारी लामता (सामान्य) एवम प्रभारी उड़नदस्ता वनवृत्त बालाघाट धर्मेंद्र बिसेन वनक्षेत्रपाल के मार्गदर्शन में नवीन पवार वन परिक्षेत्र अधिकारी लालबर्रा (सामान्य),छत्रपाल सिंह जादौन वन परिक्षेत्र अधिकारी लौगुर (सामान्य), कृष्ण कुमार नामदेव वन परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर लामता (सामान्य), संजय गिरी गोश्वामी वनपाल एवम अधीनस्थ वन अमला तथा श्री शिशुपाल गणवीर वनपाल, नरेंद्र कुमार शेन्डे, विजयभान नागेश्वर, तिलक सिंह राहंगडाले, सौरभ यादव, दिलीप पालेवार वनरक्षक एवम अंकित ठाकरे द्वारा उत्तर लामता (सामान्य) वन परिक्षेत्र के स्थानीय अमले के साथ 17 जनवरी को ग्राम खैरगांव निवासी चोखेलाल पिता बसंतराय पटले के घर छापामार कार्यवाही की गई । जिसमें आंगन में स्थित दुकान के कमरे से सीताराम पिता जगपाल वरकड़े साकिन कारापाठा एवम रामराज पिता धनसिंह बट्टी साकिन करेर के साथ अंधविश्वास पूर्ण कार्य करने के लिए लायी हुए बाघ एवम चीतल की खाल बरामद की गई है।
टीम द्वारा इन व्यक्तियों से पूछताछ करने पर इनकी निशानदेही पर शिवनशा पिता रघु इनवाती साकिन राजधाना, शिवराज पिता धनसिंह बट्टी साकिन करेर, उमेश पिता मोहनशाह धुर्वे साकिन पठाना एवम समनसिंह पिता महंगू को पूर्व (सामान्य) वनमण्डल, छिंदवाड़ा के सहयोग से गिरफ्तार कर उत्तर लामता वन परिक्षेत्र (सामान्य) लाकर विभागीय कार्यवाही पूर्ण कर वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस प्रकरण में जाँच कार्यवाही जारी है।

अपराधी की पूछताछ करने के बाद उन्होंने जो बताया उससे आधार पर वन परीक्षेत्र अधिकारी लैगूर सामान्य छत्रपाल सिंह जादौन और वन व्रत उड़न दस्ता दल के शिशुपाल गनवीर वनपाल, नरेंद्र कुमार शेन्डे वनरक्षक सौरभ यादव वनरक्षक तिलक सिंह राहंगडाले, दिलीप पालेवार, वनरक्षक विजय भान नागेश्वर, अंकित ठाकरे सभी लोग टीम बनाकर वन परिक्षेत्र हर्रई गांव से चार लोगों को पकड़ कर लाए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811