रायसेन। छात्र उदित धाकड़ पुत्र श्री शिवलाल धाकड़ निवासी अशोक नगर रायसेन ने प्री एग्रीकल्चर टेस्ट परीक्षा 2021 में संपूर्ण प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर शहर व जिले का नाम रोशन किया है ।
उदित धाकड़ विगत 2 वर्षों से प्री एग्रीकल्चर टेस्ट परीक्षा की तैयारी में लगे हुए थे उनकी अथक मेहनत और लग्न का ही परिणाम है कि आज उन्होंने प्री एग्रीकल्चर टेस्ट परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पाकर परिवार और शहर का नाम रोशन किया है ।
उदित अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों एवं माता-पिता द्वारा प्राप्त सहयोग और प्रोत्साहन को देते हैं। वह बताते हैं अगर लक्ष्य तय कर और अनुशासित होकर कड़ी मेहनत की जाए तो जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।