20 से 30 जनवरी तक चलेगा बूथ विस्तारक कार्यक्रम
रायसेन।भाजपा स्वर्गीय श्री कुशाभाऊ ठाकरे का जन्म शताब्दी के रूप में प्रत्येक कार्यकर्ता उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देने के लिये बूथ विस्तारक योजना के माध्यम से 20 जनवरी से शुरू हो कर 30 जनवरी तक चलने वाली बूथ विस्तारक योजना के तहत बूथ स्तर तक संगठन का विस्तारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य में सहभागी बन कर देंगे श्रद्धांजलि। संगठन स्तर पर इसको लेकर सभी स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी हरि साहू ने बताया कि स्वर्गीय श्री कुशाभाऊ ठाकरे जिन्होंने अपना पूरा जीवन संगठन को खड़ा करने का काम किया। उनके कामों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की है। राष्ट्र विचार को सर्वप्रथम रखकर संगठन को अपना पूरा जीवन देने वाले श्रद्धेय कुशाभाऊजी ठाकरे के जन्म जयंती वर्ष को मनाते हुए बूथ विस्तारक योजना के तहत रायसेन जिले के सभी 22 मंडलो के 1206 बूथों पर लगभग 440 बूथ विस्तारक-एप्प संचालक विस्तारक समयदान दे कर संगठन के विस्तार कार्य में अपना योगदान देंगे। पार्टी का यह कार्यक्रम एक ऐसा अनूठा कार्यक्रम है जो आज तक के इतिहास में किसी अन्य राजनीतिक दल ने ना किया है और ना ही वो कभी कर सकेगा। 10 दिनों तक 100 घण्टे का पार्टी के लिये समयदान कर भाजपा के बूथ विस्तारक व अन्य सभी प्रत्येक कार्यकर्ता श्रद्धेय ठाकरे को सच्ची श्रद्धांजलि देने का कार्य करेगा।
भाजपा को सर्वव्यापी सर्वस्पर्शी बनाने के लिये बूथ को मजबूत बनाना, मंडल को स्वावलंबी आत्मनिर्भर बनाना इस अभियान का प्रमुख कार्य है। हरि साहू ने बताया की जो हमारे बूथ विस्तारक जिले के 1206 बूथों पर जाएंगे वे प्रतिदिन संगठन द्वारा दिये गये 22 बिंदुओं पर कार्य कर जानकारी दिये गये पत्रक में बूथ समिति द्वारा दी गई जानकारी भी भरेंगे और जो एप्प संचालक सहयोगी विस्तारक होगा वो पूरी जानकारी को विशेष रूप से तैयार किये “संगठन” एप्प में अपलोड करेंगे। प्रत्येक कार्यकर्ता एवं बूथ विस्तारक बूथ की मजबूती के संकल्प के साथ बूथ विस्तारक योजना के तहत बूथ पर पहुचेगा।
-चारों विधानसभाओं में होंगी बूथ विस्तारक कार्य योजना सम्मेलन
हरि साहू ने बताया 19 जनवरी को रायसेन जिले की चारों विधानसभाओं में बूथ विस्तारक कार्य योजना विधानसभा सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे जिसमें भोजपुर विधानसभा का सम्मेलन नक्षत्र गार्डन मंडीदीप में सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा श्रीमती सीमा सिंह जी एवं भोजपुर के विधायक श्री सुरेंद्र पटवा होंगे। उदयपुरा बरेली विधानसभा का सम्मेलन का समय 12 बजे शुभानंद गार्डन बरेली में होगा। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह एवं पूर्व विधायक श्री रामकिशन पटेल होंगे। सांची विधानसभा का सम्मेलन जिला भाजपा कार्यालय रायसेन में दोपहर 12 बजे से होगा। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश किरार होंगे। सिलवानी बेगमगंज विधानसभा का सम्मेलन बेगमगंज में भाजपा कार्यालय में दोपहर 2 बजे से होगा। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत होंगे।
न्यूज सोर्स-हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी रायसेन