सी के पारे
मकर संक्रांति की पावन संध्या पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में महाकाल महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया। पांच दिवसीय महोत्सव 14 जनवरी से 18 जनवरी 26 तक चलेगा। जिसमें कला, संस्कृति, संगीत और शिव आराधना का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। महोत्सव का शुभारंभ श्री महाकाल, महा लोक और त्रिवेणी संग्रहालय के प्रांगण में हुआ जहां शंकर महादेवन ने अपनी संगीतमय प्रस्तुति की। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में महाकाल महिमा का गुणगान किया।
मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने श्री महाकालेश्वर मंदिर की नई आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया। जिससे दुनिया भर के श्रद्धालुओं डिजिटल माध्यम से मंदिर से जुड़ सकेंगे। इसके साथ ही डिजिटल माध्यम से 600 करोड रुपए की लागत से बनने वाले महाकालेश्वर भक्त निवास के लिए एक विशेष दान एवं सीएसआर पोर्टल भी लॉन्च किया गया।

इस मौके पर डॉक्टर सीएम मोहन यादव ने कहा, उज्जैन में जब ड्रोन से फोटो लेते हैं, तो स्वर्ग से सुंदर नजारा दिखता है महाकाल महोत्सव शुभारंभ में आप आए हैं तो महाकाल लोक में इतिहास के साक्षी बनेंगे। मध्य प्रदेश में दो ज्योतिर्लिंग उज्जैन में ही दो शक्तिपीठ शिप्रा किनारे गुरु नानक आश्रम कई कथा, कई लीला है। अब भोपाल की तर्ज पर पांच दिवसीय वन मेला भी आयोजित किया जाएगा और 25 जनवरी को राहगिरी आनंद उत्सव का भी आयोजन होगा।