– लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे, गुणवत्तापूर्ण विवेचना और जनता से बेहतर व्यवहार पर दिया जोर
देवेंद्र तिवारी सांची, रायसेन
जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से रायसेन पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने शुक्रवार को थाना सांची का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, अभिलेखों तथा पुलिस की कार्यप्रणाली का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी जेपी त्रिपाठी सहित समस्त पुलिस स्टाफ से लंबित अपराधों की समीक्षा की और अपराध निकाल (डिस्पोजल) में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

एसपी आशुतोष गुप्ता ने विवेचना की गुणवत्ता सुधारने, शिकायतों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने, आमजन से शालीन व संवेदनशील व्यवहार रखने तथा अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस की सतर्कता और सक्रिय कार्यप्रणाली से ही अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।

औचक निरीक्षण के दौरान थाना स्टाफ में विशेष सक्रियता देखने को मिली। वहीं पुलिस अधीक्षक ने अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों की सराहना भी की। इस निरीक्षण को जिले में पुलिस व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
औचक निरीक्षण से स्पष्ट है कि जिले में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।