Let’s travel together.

7 स्व-सहायता समहू की 70 महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने 10.5 लाख का ऋण वितरित

0 57

शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन

भारतीय स्टेट बैंक कृषि, वाणिज्यिक शाखा द्वारा आज स्वसहायता समूहों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए मिशन के सभागार में शिविर का आयोजन कर एनआरएलएम योजना के तहत 42 लाख का ऋण किया गया है जिसमें प्रथम किश्त के रूप में 10 लाख 50 हजार राशि वितरण की गई है ताकि समूह अपना कार्य शुरू कर दें।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से सरकार स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है ।
इसी तारतम्य में आज भा.स्टेट बैंक बेगमगंज की कृषि वाणिज्यक शाखा द्वारा क्षेत्र के 7 स्व -सहायता समूहों में रमपुरा , चँदोरिया , पिपलिया बख्त सिंह , देहगवां , बेरखेड़ी , उमरखोह , खिरिया इत्यादि की 70 महिला सदस्यों को प्रथम चरण का 10.50 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया।

शिविर में बैंक के मुख्य प्रबंधक तेजस्वी कुमार पटेल ने शिविर में उपस्थिति महिलाओं को स्वसहायता समूह ऋण के महत्व साथ साथ मनी मुल फ्रॉड के दुष्परिणाम एवं बचाव के उपाय से अवगत कराया। बैंक द्वारा समयबद्ध केवाईसी , सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, मुद्रा ऋण, स्वयं सिद्ध योजना एवं वित्तीय साक्षरता की जानकारियां प्रदान किया गया। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के विकासखंड समन्वयक सुधीर सोनी ने संस्थागत ऋण के लाभ बताकर स्वसहायता समूहों को पंचसूत्र के पालन हेतु प्रेरित किया।
सहायक विकासखंड प्रबंधक श्रीमती सुनीता सोनी ने उपस्थित दीदियों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ का शपथ दिलाकर आभार प्रदर्शन किया। शिविर के आयोजन में क्षेत्राधिकारी अजय महोरे, बैंक सखी ज्योति यादव एवं नेहा की भी सराहनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811