Let’s travel together.

धरसींवा विधायक अनुज शर्मा के 400 करोड़ के विकास कार्यों की कांग्रेस ने शुरू की जांच

0 220

– गांव-गांव जाकर ‘दूरबीन से’ करेगी तस्दीक-जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र बंजारे

सुरेन्द्र जैन धरसीवां रायपुर

धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो वर्षों में हुए कथित 400 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी (रायपुर ग्रामीण) ने बड़ा कदम उठाया है। कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र ‘पप्पू’ बंजारे के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का एक दल गांव-गांव जाकर इन कार्यों की ‘दूरबीन से’ जांच करेगा। उनका दावा है कि विधायक अनुज शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने कार्यकाल का पिछले दो वर्ष में धरसींवा विधानसभा में  ‘चार करोड़ का विकास कार्य कराने दावा किया था, लेकिन जमीन पर स्थिति कुछ और ही है। दूरबीन से जांच का मतलब: नेताओं ने स्पष्ट किया कि यह प्रतीकात्मक अभियान है, जिसमें दूरबीन का उपयोग कर विकास कार्यों की गुणवत्ता, पूर्णता और प्रभाव का मूल्यांकन किया जाएगा। उद्देश्य यह साबित करना है कि घोषित राशि के अनुपात में कार्य हुए हैं या नहीं।

अभियान का दायरा: दल धरसींवा विधानसभा के सभी गांवों का दौरा करेगा। इसमें सड़कें, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, जल संरचनाएं और अन्य बुनियादी ढांचे की पड़ताल शामिल होगी।

समयसीमा: जांच अगले कुछ सप्ताहों में पूरी करने का लक्ष्य है, उसके बाद विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी।

जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे के नेतृत्व में यह दल निम्नलिखित वरिष्ठ नेताओं के साथ गांवों का दौरा करेगा: पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा पूर्व विधायक अनिता शर्मा जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष  ऊधो राम वर्मा जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ओबीसी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भावेश बघेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा रायपुर जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद रायपुर नगर निगम के पार्षद: जयंत साहू, प्रमोद शर्मा, नीलमणि परगनिया, साहिल खान, राजा खान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डालेंन वर्मा हरिश्चंद्र वर्मा, मनोज सायतोड़े सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव असलियत का पता लगाने जाएंगे । 400 करोड़ के विकास कार्यों का दावा धरसींवा विधायक अनुज शर्मा (भाजपा) ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि पिछले दो 2 वर्ष में 400 करोड़ का विकास कार्य हुए।कांग्रेस का आरोप है कि ये दावे अतिशयोक्तिपूर्ण हैं। ग्रामीणों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर कमेटी ने जांच शुरू की है। अध्यक्ष बंजारे ने कहा, “हम गांव-गांव जाकर सच्चाई सामने लाएंगे। अगर कार्य हुए हैं, तो धरातल पर कार्य नजर आएगा अन्यथा विधायक अनुज शर्मा के इस सफेद झूठ को धरसीवा  की जनता को बताएंगे।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811