रतलाम । घायल अफसरों की स्थिति देखने मेडिकल कॉलेज पहुंची कलेक्टर मिशा सिंह। जहां से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।शिवगढ़ के नायब तहसीलदार और बीएलओ के साथ मारपीट की घटना हुई है। निर्वाचन कार्य में लगे दोनों अधिकारियों के साथ अदर शिला गांव में मारपीट की गई।

एसडीएम तरुण कुमार ने बताया कि नायब तहसीलदार राम कैलाश और बीएलओ विक्रम गिरधारी पर हमला किया गया जिससे दोनों घायल हो गए हैं। दोनों अधिकारियों को घायलावस्था में रावटी के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार कर नायब तहसीलदार राम कैलाश और बीएलओ विक्रम गिरधारी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।