रायसेन। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्व. भगवती प्रसाद शर्मा की पुण्यतिथि इस बार केवल स्मरण का अवसर नहीं रही। उनकी नीति-निष्ठा और समाजसेवा से प्रेरित होकर रायसेन जिला विकास समिति ने इसे हरियाली के उत्सव के रूप में मनाया।

रविवार को समिति के तत्वावधान में वृक्षारोपण और ट्री गार्ड लोकार्पण किया गया। सड़क किनारे इस वर्षाकाल में समिति ने 356 बड़े कदंब वृक्ष लगाए और उनकी सुरक्षा के लिए अब तक 150 ट्री गार्ड स्थापित किए हैं।

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि जमना सेन, वरिष्ठ भाजपा नेता धीरेंद्र कुशवाहा,बृजेश चतुर्वेदी, समाजसेवी डॉ. ए.सी. अग्रवाल, शैलेंद्र शर्मा और अंशुल शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर स्व. शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जमना सेन ने कहा पूर्वजों की स्मृतियों को जड़ों से जोड़ने से आने वाली पीढ़ियों को शीतल छांव मिलती है। समिति द्वारा लगाए गए कदंब वृक्षों की देखरेख अब परिषद की जिम्मेदारी है।

धीरेंद्र कुशवाहा ने कहा प्राचीन काल में लोग पुण्य कार्य के लिए सड़क किनारे वृक्ष लगाते और बावड़ियां बनवाते थे। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए समिति ने सड़क किनारे कदंब वृक्ष लगाए हैं, ये पुण्य का कार्य है।
डॉ. ए.सी. अग्रवाल ने कहा संगठन और सामूहिक शक्ति से बड़े काम भी आसानी से पूरे हो जाते हैं, कदम-कदम पर नगर में देखा जा सकता है।

बृजेश चतुर्वेदी ने कहा कदंब सिर्फ हरियाली नहीं, बल्कि संस्कृति की जीवंत स्मृति है। असली श्रद्धांजलि फूलों की माला नहीं, बल्कि हरियाली का संवर्धन है ।शैलेंद्र शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भूपेंद्र वर्मा, दीपेंद्र कुशवाहा , दिनेश अग्रवाल , राकेश चौकसे, भीम बघेल, दीपक थरौट, लीला किशन मीना , ब्रज बिहारी मिश्र, अमित श्रीवास्तव, मणिराम दीक्षित, धीरेंद्र शर्मा , सुरेंद्र दुबे, आनंद उपाध्याय , कारण सिंह मीणा, सत्येन्द्र चौहान, अंकुर शर्मा , शिवम शर्मा , अभिषेक सेन , उजैर अली, कुलदीप कुशवाह, विनय पटेल, राहुल कुशवाहा, हर्ष पटेल, योगेश धाकड़ नीलेश गोयल, आशीष गुप्ता, रामपाल सिंह पठारिया , ओम प्रकाश शर्मा,अलर्क राजपूत, संतोष साहू , वैभव अग्रवाल, हरि प्रसाद सोनी उपस्थित रहे।