Let’s travel together.

गुड्स रेलवे साइडिंग का मुद्दा फिर गर्माया डीएमआर को सौंपा ज्ञापन

0 394

– साइडिंग संचालक ने आरोपों को बताया निराधार

सुरेंद्र जैन धरसीवां

सिलयारी की बंद पड़ी गुड्स रेलवे साइडिंग के पुनः शुरू होते ही विरोध के स्वर गूंजने लगे हैं जिला पंचायत सभापति ने साइडिंग को अवैध बताते हुए बंद करने की मांग को लेकर डीएमआर को ज्ञापन सौंपा है तो वहीं साइडिंग संचालक विनोद सुहाने ने सभी आरोपों को निराधार बताया है और प्रदूषण के आरोप को भी गलत बताते हुए किसानों के हित में बताया है

जिला पंचायत सभापति श्रीमती सरोज चंद्रवंशी ने रेलवे के डीएमआर को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा उन्होंने कहा कि सिलयारी रेलवे अवैध साइडिंग जो कि पर्यावरण के मापदंड के अनुसार साइडिंग अनफिट है एवं गांव वासी और क्षेत्रवासी हमेशा स्कूल हॉस्पिटल बैंक जैसी प्रमुख संस्थाओ में आते है जबकि साइडिंग इन प्रमुख संस्थाओं से लगी हुई है जहां पर अवैध रेलवे साइडिंग के संचालन से सैकड़ो की संख्या में वहां धड़ले से बड़े बड़े वाहन आना-जाना करते हैं
श्रीमती सरोज चंद्रवंशी ने कहा कि मैं बता देना चाहूंगी कि सिलयारी का जो रेक पॉइंट है रेलवे का नियम होता है कि उन्हें रेक़ को 8 घंटे के अंदर खाली करना होता है अगर 8 घंटे के अंदर एक खाली नहीं होती तो उसका प्रति घंटा डेमरेज चार्ज ठेकेदार को देना होता है इसलिए यहां जब रेक लगती है तो इतना वाहनों का प्रेशर होता हैं की गाड़ियों को जबरन जगह नहीं होने के बाद भी धड़ल्ले से गाड़ियों का आना-जाना होता रहता है जबकि जो साइडिंग है वह स्कूल हाई स्कूल जहां हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ते हैं प्राइमरी स्कूल मिडिल स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर हॉस्पिटल बैंक जैसी संस्थाएं हैं वह भी मुख्य मार्ग किनारे है और यह घनी बस्ती से लगा हुआ है लेकिन रेलवे के अधिकारी और यहां के ठेकेदार की मिली भगत से और कुछ राजनीतिक प्रभाव के लोग इस साइडिंग में गांव की दलाली कर करके इस अवैध साइडिंग को अपने राजनितिक प्रभाव का फायदा उठाकर राजनीतिक पहुंच के लोग अपने राजनीतिक पहुंच का दुरुपयोग कर इस अवैध साइडिंग को जबरदस्ती चला करके यहां के सैकड़ो लोगों की जान के ऊपर पैसे का लेनदेन कर रहे हैं मैं उन्होंने इस साइडिंग का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरे को जहां तक लड़ाई लड़ना होगा मैं लड़ने के लिए बैठी हूं लेकिन इनके पहुंच और पद के आगे यह रेलवे के अधिकारी अवैध रूप से इस गांव में साइडिंग को चलाकर लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं यहां बच्चे जो स्कूल के हैं वह डरे सहमे रहते हैं क्योंकि इतनी गाड़ियां इतनी स्पीड से चलती है जिससे बच्चों की पढ़ाई पर भी दुष्प्रभाव होता है जब बच्चे अपने स्कूल जाते हैं या स्कूल से छुट्टी होती है उस समय गाड़ियों के आने की वजह से पालक और बच्चों का डर चेहरे पर स्पष्ट झलकता है साथ ही पूरे क्षेत्रवासी इस अवैध साइडिंग के संचालन से बहुत ही ज्यादा दुखी हैं इस मामले को एनजीटी में लगाया था किंतु एनजीटी का फैसला सर्वमान्य है जबकि एनजीटी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि यह साइडिंग में पर्यावरण नियमों की पूर्ति की जाए और उसके लिए बाकायदा एनजीटी ने मापदंड दिया लेकिन दुर्भाग्य है कि वह मापदंड पूरा किए बिना और गांव वासियों के विरोध के बाद भी कुछ लोगों के राजनीतिक एवं पैसे का लालच देकर इस साइडिंग को जबरदस्ती कुछ लोग अपने चारागाह की जगह बनाकर चला रहे हैं जिसे मैं पुरजोर विरोध करती हूं।

गुड्स साइडिंग संचालक ने ये कहा
जिला पंचायत सभापति द्वारा डीएमआर को ज्ञापन सौंपने के मामले में इस प्रतिनिधि ने रेलवे गुड्स साइडिंग के संचालक विनोद सुहाने से उनका वर्जन भी लिया जिसमें उन्होंने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह रेलवे की साइडिंग है
मेरा ऐसा मानना है कि रेलवे सदेव नियमों का पालन करते हुये कार्य करती है
इण्डियन रेलवे का आपना सिस्टम है लाखों ट्रेन डेली चलती है मुझे नहीं लगता कि साइडिंग अवैध है जबकि यहाँ ख़ातू की रैक आती है बंद बोरीयों में किस चीज़ का प्रदूषण पता नहीं जबकी रैक पॉइंट बंद होने से किसान परेशान हो रहे है समितियो में खाद समय पर नहीं पहुँच पा रही है
घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक कितनी घाटने हुई एक भी नहीं हुई शून्य घटनाएं हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |     आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811