मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यम विद्यालय दीवानगंज ,अंबाडी, पीएम श्री हाई स्कूल सेमरा सहित अन्य स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर हर्षोल्लास और धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया।

इस दौरान दीवानगंज प्रचार प्रभारी प्रीति कहार ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की चित्र पर फूल माला अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई । कई स्कूलों में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं को उपहार देकर आर्शीवाद लिया। वहीं शिक्षकों ने विद्यार्थियों को गुरु शिष्य की महत्व को बताएं।

शिक्षक दिवस को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह रहा। इस दौरान छात्र छात्राओं ने शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किए।नन्हें मुन्ने बच्चों ने नृत्य एवं संगीत के माध्यम से शिक्षकों का खुब मनोरंजन किया। आनंद विभोर होकर शिक्षकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का कामना की। प्रेरणा स्वरुप शिक्षक शिक्षिकाओं ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी और उनकी उपलब्धियों से बच्चों को अवगत कराया।