मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भवानी चौक पर स्थित राम जानकी मंदिर झांकी पंडाल, इच्छापूर्ति हनुमान झांकी पंडाल और कोरी मोहल्ला स्थित झांकी पंडाल में महाआरती का आयोजन किया गया।
वहीं पुराने गुरुद्वारा झांकी पंडाल में महाआरती का आयोजन किया गया था। इससे पहले गुसाई मोहल्ला,ग्वाल चमेली झांकी पंडालो पर भी महा आरती का आयोजन हुआ।

दीवानगंज , अंबाडी, सेमरा सहित आसपास गांवों में अलग-अलग झांकी पंडालो में अलग-अलग दिन महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छोटी-छोटी कन्याए, महिलाएं, बच्चे, अपने घर से आरती की थाल सजाकर गणपति बप्पा की झांकी पंडालो में पहुंचे। जहां पर ढोल, नगाड़े और डीजे के साथ महाआरती का आयोजन हुआ। झांकी पंडालो मे सुबह-शाम महिलाओं व भक्तों की काफी भीड़ लगी रही है। महाआरती के बाद बच्चों और युवाओं द्वारा गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया, अगले बरस तुह जल्दी आ के नारे चारों ओर गूंज उठे।

महा आरती के पश्चात भक्तों को अलग-अलग प्रकार की मिठाई का प्रसाद के रूप में वितरण किया गया।
शनिवार देर रात को निकाला जाएगा चल समारोह, जिसमें आसपास गांव की झांकी भी होगी सम्मिलित झांकी पंडालो में चल समारोह को लेकर तैयारी हुई शुरु।