लगातार हो रही भारी बारिश और सड़क पर बिखरी मिट्टी से वाहन दुर्घटना की बढ रही आशंका
देवेंद्र तिवारी सांची,रायसेन
किसानों के लिए लाने वाले एक खाद का ट्रक नाले में गिरते गिरते बच गया तथा बडी घटना टल गई ।तत्पश्चात चालक की सूझबूझ से ट्रक को सडक पर लाया गया तब वह सोसायटी तक पहुंच सका।
इन दिनों लगातार हो रही जमकर बारिश से सडको पर वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है कब बारिश मे वाहन कहाँ सरक जाये कहा नहीं जा सकता है।
आजकल नगर सहित क्षेत्र भर मे भारी बारिश का दौर चल रहा है सडको पर वाहनों का चलना भी मुश्किल भरा हो गया है बरसात के कारण सडके गीली एवं मिट्टी से सनी होने के कारण चिकनी हो गई हैं जिससे सडको पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं रहा है बावजूद इसके एन एच मार्ग पर छोटे बडे वाहन तेज रफ्तार चलते दिखाई देते है कब कहा वाहन दुर्घटना घट जाये कहा नहीं जा सकता ।तब पुलिस प्रशासन को आगे बढ़ कर वाहन रफ्तार पर नियंत्रण करने की जरुरत मेहसूस की जा रही हैं वैसे भी नगर की पक्की सडको की वाटर प्लांट कंपनी ने नलजल योजना के नाम पर तमाम सडको की खुदाई करवा डाली है तथा इन सडको पर मिट्टी डाल रखी जिससे सडको की क्षमता पूरी तरह नष्ट हो गई है सडके खुदाई होते एन एच विभाग देखता रहा न तो रोक सका न ही खुदाई के बाद वाटर प्लांट कंपनी से मरम्मत ही करवा सका जिससे विभाग पर सवाल खड़े हो रहे है ग
इसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है ।आज ही किसानों के लिए लाने वाले एक खाद का ट्रक नाले में गिरते गिरते बच गया तथा बडी घटना टल गई ।तत्पश्चात चालक की सूझबूझ से ट्रक को सडक पर लाया गया तब वह सोसायटी तक पहुंच सका ।भारी बारिश के दौर को देखने हुए पुलिस को भी वाहनों की रफ्तार धीमी करने प्रयास तेज करना होगें जिससे वाहन दुर्घटना पर रोक लग सके।