विनोद साहू बाडी रायसेन
बाडी का तहसील कार्यालय अधिकारियों की कमी से जूझ रहा है। यहाँ पदस्थ तहसीलदार और नायब तहसीलदार का तबादला हो चुका है। कार्यालय में पदस्थ एकमात्र राजस्व निरीक्षक भी तबादला लेकर अपने गृह नगर पहुंच गए है। लंबे समय बाद पदोन्नत नायब तहसीलदार ने कार्यभार ग्रहण किया है। तहसील संबंधी कार्यों के लिए आने वाले कृषक एवं आमजन चक्कर काटने को विवश है। जिससे उनका समय व धन की हानि हो रही है।
तहसील कार्यालय बाडी में एक पद तहसीलदार का एवं दो पद नायब तहसीलदार है स्वीकृत है। इसके अतिरिक्त दो पद राजस्व निरीक्षक के स्वीकृत है। पिछले एक दशक से यहाँ एक तहसीलदार व एक नायब तहसीलदार कार्य करते रहे है। इसके अलावा एकमात्र राजस्व निरीक्षक तीन सर्कल का दायित्व निर्वहन करते रहे है। गत माह तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक का तबादला हो जाने से तहसील कार्यालय अधिकारीविहीन हो गया था। लंबे समय बाद पदोन्नत नायब तहसीलदार ने कार्यभार ग्रहण किया है। एकमात्र अधिकारी और उनकी भी अनुपलब्धता से बाडी तहसील आने वाले पक्षकारों, आवेदकों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। कृषक व आमजन तहसील कार्यालय के चक्कर काटने को विवश है। जहाँ उनके धन व समय की बर्बादी हो रही है।
अधिकारियों की कमी के कारण तहसील कार्यालय में राजस्व प्रकरणों के साथ-साथ अन्य मामलों का अंबार लगता जा रहा है। नामांतरण, बटवारा, कब्जा, सीमांकन विवाद के
प्रकरण अनावश्यक लंबित हो रहे है तो जन्म-मृत्यु, जाति, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए आवेदकों को भटकना पड रहा है। पेशियों पर आने वाले पक्षकारों को आगामी पेशी तारीख देकर रवाना किया जा रहा है। महज एक नायब तहसीलदार के भरोसे कार्यालय संचालित हो रहा है लिहाजा कार्यालय में अव्यवस्था का आलम है।
विदिशा निवासी डूबतलाई के कृषक विजय शर्मा ने बताया कि वह वर्ष 2019 से कृषि भूमि नक्शे में बटान के प्रकरण में परेशान है। अभी तक भी निराकरण नहीं हो पाया है। इसी प्रकार सिरवारा के जितेन्द्र पाल ने बताया कि मेरा बटवारा प्रकरण लंबित है। पेशी पर उपस्थित हो रहे है। पेशी बढा दी जा रही है। ग्राम खुरपाटनी निवासी कन्छेदीलाल मेहरा ने बताया सीमांकन प्रकरण में सुनवाई नही होने से तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे है। जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के लिए परेशान हो रहे आवेदकों की लंबी फेहरिस्त है।