– संगठन बच्चों के स्वास्थ्य और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से अहम भूमिका निभा रहा
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (आईएपी) जिला शिवपुरी शाखा का शपथ ग्रहण एवं सीएमई (कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन) कार्यक्रम टूरिस्ट विलेज में आयोजित किया गया। समारोह में डॉ. निसार अहमद को अध्यक्ष एवं डॉ. प्रियंका बंसल को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. डी. परमहंस एवं सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषिश्वर ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अजय गौर, डॉ. सुहास धोंडे, डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. आशुतोष चौऋषि व डॉ. जेसी गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
मेडिकल कॉलेज पीडियाट्रिक विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियंका गर्ग ने आईएपी की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संगठन बच्चों के स्वास्थ्य, टीकाकरण, पोषण जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से अहम भूमिका निभा रहा है। समारोह में वक्ताओं ने संगठन को सशक्त बनाने और जरूरतमंद बच्चों की सहायता हेतु प्रतिबद्धता जताई। अंत में डीन डॉ. डी. परमहंस ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। अध्यक्ष डॉ. निसार अहमद ने संगठन के प्रति पूर्णनिष्ठा और बाल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का संकल्प लिया। इन्हें मिली जिम्मेदारी: प्रेसीडेंट डॉ. निसार अहमद, सेकेट्ररी डॉ. राजेन्द्र सिंह पवैया, वाइस प्रेसिडेंट डॉ. आर एस गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट डॉ. प्रियंका बंसल डॉ. एमडी गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ. विवेक धाकड़ बनाए गए। कार्यकारिणी में डॉ. संतोष पाठक, डॉ. बृजेश मंगल, डॉ. अनूप गर्ग, डॉ. शैलेंद्र गुप्ता, डॉ. विनोद गोलियां, डॉ. सुनील गौतम, डॉ. बीके सक्सेना, डॉ. विनोद गोलिया सहित अन्य डॉक्टर ने शपथ ग्रहण की।