असलम खान सिराली हरदा
बावडिया में एक दिलचस्प घटना सामने आई है, जहां 6 फुट लंबा साँप पाया गया। साँप पकड़ने वाले भवानी सेजकर ने इस विशालकाय साँप को बचाया और बाद में उसे पास के जंगल में छोड़ दिया सहायक सचिव नरेंद्र राठौर के घर पर जहरीला कोबरा निकला जिसे देख कर घर के लोग घबराने लगे तो तुरंत इसकी जानकारी भवानी सेजकर को दी तुरंत रेस्क्यू किया साँप पकड़ने वाले भवानी सेजकर न केवल साँपों को बचाने में मदद करते हैं, बल्कि लोगों को भी सुरक्षित रखते हैं उनके काम में विशेषज्ञता और सावधानी की आवश्यकता होती है।