– बिजली चोरी का बनाया केस, बिजली चोरी करने वालों में मचा हड़कंप
-विजिलेंस टीम भोपाल के अधिकारियों ने गुरुवार को सुबह से शाम तक 20 बिजली चोरी के प्रकरण बनाए
शिवलाल यादव
रायसेन। गंजबाजार में नेहा बर्तन भंडार स्टील फर्नीचर शॉप पर विजिलेंस टीम ने छापामार कार्यवाही, बिजली चोरी का बनाया केस, बिजली चोरी करने वालों में मचा हड़कंप, विजिलेंस टीम भोपाल के अधिकारियों ने गुरुवार को सुबह से शाम तक 20 बिजली चोरी के प्रकरण बनाए।
बिजली कंपनी के रायसेन सिटी जेई मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि विजिलेंस टीम भोपाल के अधिकारी अजय मिश्रा के साथ अधिकारियों ने गुरुवार को सुबह से शाम तक रायसेन शहर की लगभग20 दुकान मकानों पर छापेमारी कार्रवाई की।विजिलेंस टीम भोपाल ने रायसेन शहर के गंजबाजार स्थित नेहा बर्तन भंडार के संचालक चंद्रशेखर ताम्रकार की शॉप पर छापा मारकर बिजली चोरी पकड़ी सिटी जेई रायसेन मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि इसके पहले डेढ़ साल पूर्व भी इसी नेहा बर्तन भंडार पर बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया था।

बिजली लाइनमैनों सर्विस प्रोवाइडर से दुकान मालिक चंद्रशेखर ताम्रकार ने सेटिंग कर मेन बिजली सप्लाई केबिल को ब्रेक लगाकर सालों बिजली चोरी की जाती रही।इसके चलते तीन मंजिला दुकान घरों में चोरी की बिजली से रोशन होते रहे।विजिलेंस टीम के अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि यहां एसी, कूलर पंखों से लेकर बर्तन पॉलिश मशीनें चलती हैं।चोरी की बिजली करने पर पंचनामा बनाकर केस दर्ज किया गया है।