करोड़ो का खेल मैदान बनते ही हुआ जर्जर
मॉनिटरिंग की नही किसी को चिंता
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
जिले के गैरतगंज नगर में निर्माणाधीन करोड़ो की लागत का खेल मैदान बनने के साथ ही जर्जर स्थिति में आ गया है। मामला तूल पकड़ता देख निर्माण एजेंसी ने अधिकारियों को दिखाने जर्जर
वाले स्थान का मेंटेनेंस तो शुरू कर दिया पर मेंटेनेंस में भी बड़ी लापरवाही की गई। नतीज़तन निर्माण में कोई सुधार नही हुआ। वही जिम्मेदार अधिकारियो को मॉनिटरिंग की कोई चिंता नही है।

नगर के वार्ड 12 ग़ैरतपुर क्षेत्र में बीते 2 वर्षो से करोड़ो की लागत से बनाये जा रहे खेल मैदान का निर्माण एजेंसी द्वारा बड़े स्तर पर घटिया निर्माण किया है। इसका निर्माण पुलिस हाउसिंग बोर्ड की एजेंसी मेसर्स आरसी अग्रवाल द्वारा 1 करोड़ 63 लाख की लागत से किया जा रहा है। निर्माण एजेंसी द्वारा बनाये जा रहे आउटडोर स्टेडियम के निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है। पहले तो मैदान के निर्माण में पूर्व से कछुआ चाल रही वही गुणवत्ता में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई। वर्तमान में मैदान के चारो तरफ लगाए गए ब्लॉग एवं पत्थर उखड़ने लगे है।

हालात यह है कि मैदान का निर्माण रंगाई पुताई तक ही सीमित रह गया है। नागरिकों की शिकायत पर बीते दिनों मामला तूल पकड़ने पर निर्माण एजेंसी ने स्थान स्थान पर जर्जर हुए मैदान के मेंटेनेंस का कार्य शुरू तो कर दिया पर मेंटेनेंस भी ओपचारिकतापूर्ण रहा। मैदान में लगे ब्लॉग के थोड़े से दबाव में उखाड़ने पर एजेंसी ने सीमेंट का घोल डालकर उन्हें लगाने की कोशिश तो की पर तराई के अभाव में स्थिति जस की तस रही। मैदान के रनिंग क्षेत्र में लगाए गए ब्लॉग एवं पत्थर टूटकर बिखरने लगे है। थोड़ी सी ठोकर के मैदान का हर एक हिस्सा भरभराकर गिर रहा है। वर्तमान में मैदान में मिट्टी डालकर लेवलिंग का कार्य चल रहा है इस कार्य मे भी नाममात्र की मिट्टी डालकर कार्य की इतिश्री की तैयारी है। इन सबके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए है।

कार्य अभी भी अधूरा, मैदान में शौच के लिए पहुंचने लगे लोग
स्टेडियम से सटकर नगर के वार्ड 12 ग़ैरतपुर क्षेत्र के आमजन निवासरत है। पुराने जमाने से यहां के रहवासी बाहरी क्षेत्रो एवं इस मैदान वाले क्षेत्र में शौच के लिए जाते है। मैदान की बाउंड्री बाल पूरी नही बनने से वर्तमान में बड़ी संख्या में लोग शौच कर मैदान के बड़े हिस्से को गंदा कर रहे है। यही नही मैदान खुला रहने से यहां असामाजिक तत्वों का जमाबड़ा भी बना रहता है।