यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
कलेक्टर श्री अरूण विश्वकर्मा ने बाड़ी विकासखण्ड के ग्राम हरसिली में प्रगतिशील किसानों द्वारा उन्नत तकनीक से की जा रही उद्यानिकी खेती का जायजा लिया।
कलेक्टर श्री विश्वकर्मा बरेली से 12कि.मी.दूर हरसिली ग्राम पहुंचे वहां के किसानों से सम्पर्क कर उन्नत कृषि की जानकारी ली वर्षों से टमाटर की उन्नत किस्म की पैदावार करनेवाले कृषक जो कृषि क्षेत्र में पुरस्कृत किये जा चुके हैं ठा.भगवत सिंह के खेत में जाकर खेती का जायजा लेते हुये
प्रगतिशील किसानों के खेतों का भ्रमण कर टमाटर की खेती वा बागवानी का निरीक्षण किया इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी बरेली श्री संतोष मुद्गल एवं कृषि अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने उपस्थित उद्यानिकी व कृषि अधिकारियों से क्षेत्र में टमाटर सहित उद्यानिकी खेती के रकबे, निर्यात क्षेत्रों, किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलने आदि के बारे में जानकारी ली।