Let’s travel together.
Ad

सेमरा बनखेड़ी मार्ग का धीमी गति से निर्माण,पिछले साल फ़रवरी में विधायक ने किया था भूमिपूजन

0 36

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमरा गांव में क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने पिछले वर्ष फरवरी के महीने में भोपाल विदिशा हाईवे 18 से ग्राम सेमरा होते हुए बनखेड़ी तक लगभग 4.50 किलोमीटर मार्ग का 475.86 लाख रुपए से इस सड़क का निर्माण करने का उद्घाटन किया था। जिसका कार्य प्रारंभ भी हुआ था मगर ठेकेदार द्वारा कछुआ की चाल की गति से रोड पर काम चल रहा है जिससे 10 गांव के ग्रामीण परेशान हो रहे हैं कई महीने तक ठेकेदार द्वारा रोड पर कार्य नहीं किया जाता है। इस रोड के बन जाने से 10 गांव के ग्रामीणों को सुविधा मिलने लगेगी। 10 गांव के ग्रामीण कई सालों से इस रोड के बनने का इंतजार कर रहे थे।


मगर ठेकेदार के धीमी गति से काम चलने के कारण गांव के ग्रामीण 2 साल से गिट्टियों और धूल से परेशान हो रहे हैं। रोड से जब भी कोई वाहन निकलता है तो चारों ओर धूल ही धूल उड़ती हुई नजर आती है जिससे पीछे वाले वाहन को रास्ता दिखाई नहीं देता है। रोड पर गिट्टियां ही गिट्टियां नजर आ रही है जब कोई वाहन इन गिट्टियों को ऊपर से निकलता है तो घटिया उचक्कर दूसरे चलते राहगीर को लग जाती है।
बता दें सांची विकासखंड के भोपाल विदिशा हाईवे 18 से बनखेड़ी 4.50 किलोमीटर की सड़क 2016 से आज तक सुकृति के बाद भी अधूरी पड़ी हुई थी जो पुलिया बनी थी वह क्षतिग्रस्त हो गई थी लोग यहां से जान जोखिम में डालकर निकलते थे कभी भी कोई भारी वाहन निकला तो बड़ा हादसा हो सकता था इस रास्ते से लगभग 10 गांव के ग्रामीणों का रोज आना जाना रहता है कभी भी कोई बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।
बारिश के समय में ग्रामीणों को इस रास्ते से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता रहा था बारिश के 4 महीने के लिए इन गांव के ग्रामीण खाने-पीने का इंतजाम कर कर रखते थे। क्योंकि 4 महीने के लिए यहां रास्ता बंद हो जाता था ऐसे में गर्भवती महिलाओं एवं बीमार लोगों के लिए भी मुश्किल खड़ी हो जाती थी लोगों को पलंग पर रखकर अस्पताल तक ले जाना पड़ता था।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 4.50 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का ठेका शिवांश बिल्डर आर्किटेक्ट भोपाल को सन 2013 में दिया गया था। इस रोड पर का 30 परसेंट काम हो चुका था इसके बाद से इस रोड पर कोई काम नहीं हुआ था जबकि ठेकेदार द्वारा 2016 में कंप्लीट कर कर देना थी परंतु प्रशासन द्वारा किसी कारण वर्ष ठेका निरस्त कर दिया गया था जब से आज तक यहां सड़क अधूरी पड़ी हुई थी।
लेकिन नए ठेकेदार सागर कंस्ट्रक्शन ने इस रोड पर कार्य प्रारंभ कर दिया था। मगर बीच में बार-बार काम बंद करने के करण 18 महीने में भी रोड बनकर तैयार नहीं हुआ है।
देश की आजादी के बाद से ही सेमरा से लेकर बनखेड़ी तक पढ़ने वाले कई गांव के ग्रामीण रोड बने नहीं होने के कारण काफी परेशान हो रहे थे बारिश के समय में ज्यादा दिक्कत आती थी अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो उसको अस्पताल ले जाना नामुमकिन था।

इनका कहना हे –

18 महीने पहले क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने इस रोड का उद्घाटन किया था मगर ठेकेदार की लापरवाही के कारण अभी तक रोड अधूरा पड़ा है।
भानु लोधी सेमरा सरपंच

भोपाल विदिशा हाईवे 18 से लेकर सेमरा होते हुए बनखेड़ी तक का 4:30 किलोमीटर मार्ग का निर्माण 475. 86 लाख से निर्माण हो था मगर ठेकेदार द्वारा बहुत धीमी गति से कार्य किया जा रहा है जिस कारण 18 महीने बीतने के बाद भी अभी तक रोड का कर अधूरा पड़ा है। रोड के बन जाने से 10 गांव के ग्रामीणों को फायदा होगा।
यमराज सिंह लोधी ग्रामीण सेमरा
ठेकेदार द्वारा साल के 12 महीना में से केवल 6 महीने ही रोड पर काम होता है और 6 महीने काम बंद रहता है जिस कारण रोड का काम आज तक अधूरा पड़ा है इस धीमी गति से रोड बनेगा तो 3 से 4 साल लग जाएंगे।
महेश लोधी निवासी सेमरा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गीदगढ़ पंचायत के गांव हिनोतिया मैं ग्रामीण पानी के लिए परेशान ,टंकी अधूरी, पाईप लाइन बिछकर तैयार     |     ग्राम रक्षा समिति, नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित     |     जिम्मेदार मर्दानगी अभियान अंतर्गत सुरक्षा समितियों का प्रशिक्षण     |     वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी     |     सीहोर कलेक्टर के इस काम की हो रही प्रशंसा     |     आपात स्थिति में मरीजों के त्वरित उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में कलेक्टर श्री दुबे की उपस्थिति में की गई मॉक ड्रिल     |     पद्मविभूषण स्व. सुंदरलाल पटवा के जन्मशताब्दी वर्ष पर औबेदुल्लागंज में आयोजित “स्वछता अभियान” में क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र पटवा हुए शामिल     |     रायसेन में कुत्ते ने पुलिस आरक्षक वन विभाग के बाबू सहित आठ लोगों को काटा     |     TODAY :: राशिफल गुरुवार 14 नवम्बर 2024     |     सीहोर में दो पूर्व पीएम की प्रतिमा, एक की देखरेख, दूसरे की दुर्दशा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811