MPTODAY की खबर का असर :: तिल्दा नेवरा क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर सख्त हुए एसएसपी,हटाए गए थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा
सुरेंद्र जैन धरसीवां
बढ़ते अपराध और एक ही दिन में दो हत्याओं से तिल्दा नेवरा क्षेत्र के थर्राने के बाद एसएसपी रायपुर ने सख्ती दिखाते हुए तिल्दा नेवरा टी आई तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश जारी किए हैं। MPTODAY NEWS ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-रायपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा जाती आदेश में कहा गया है कि निरीक्षक अविनाश सिंह, थाना प्रभारी तिल्दा-नेवरा को अपराधों के नियंत्रण में शिथिलता बरतने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से थाना तिल्दा-नेवरा से रक्षित केन्द्र रायपुर संबद्ध किया जाता है इनके स्थान पर निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, प्रभारी जिला विशेष शाखा रायपुर को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रूप से जिला विशेष शाखा से थाना तिल्दा-नेवरा पदस्थ किया जाता है
एसएसपी रायपुर डॉ. संतोष कुमार सिंह की इस सख्ती के बाद पुलिस पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया हैं
ज्ञात रहे कि तिल्दा नेवरा क्षेत्र एक ही दिन में दो हत्या की घटनाओं को लेकर सभी प्रमुख समाचार पत्रों और पोर्टल आदि ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे