Let’s travel together.

सुने घर में चोरों ने हाथ किए साफ मंडीदीप थाने में कराई रिपोर्ट दर्ज

0 46

रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन

मंडीदीप थाने के अंतर्गत वार्ड नंबर 10 शांति नगर में चोरों द्वारा सूने घर में चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए के समान पर हाथ साफ किया।

फरियादी देवेन्द्र कुमार चिढार पिता स्व. लक्ष्मीनारायण चिढ़ार उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड न. 10 महादेव किराना के आगे शांतिनगर मण्डीदीप   ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मैं लिखाये पते पर रहता हूँ। किराना दुकान एवं आटा चक्की चलाता हूँ। कि दिनाँक 18 अक्टूबर के सुबह करीबन 06 बजे घर और दुकान पर ताला लगा कर मैं व मेरी पत्नि प्रीति चिढ़ार व दोनो बच्चो के साथ रसोई में गंजबासौदा चले गये थे। दिनाँक 21 अक्टूबर के सुबह 06 बजे मेरा भाजा राधेश्याम चंदेल ने फोन करके बताया कि मामा घर का ताला टूटा पड़ा है और गेट खुला है। फिर मै गंजबासौदा से मण्डीदीप घर आकर देखा तो मेन गेट एव दुकान के ताले टूटे थे घर के अन्दर जाकर देखा तो दोनो आलमारी खुली थी सामान बिखरा हुआ था। दुकान की पेटी में रखे नगदी करीबन 20 हजार रूपये एवं आलमारी की लाकर में रखे करीबन 01 लाख रूपये एवं मेरी पनि व बच्ची के इस्तेमाली सोने एवं चांदी के जेवरात 2 हार सोने के, सोने की चूड़ी 4, सोने की चैन, कान के झूमके, अंगूठी, लोंग, चांदी की पायल मोटी एवं पतली, करधौना, चांदी की बिछुडी जेंट्स अंगूठी एवं घर के कागजात मेरे व बच्चो के आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो नही मिले। दिनाँक 20 एवं 21 की रात्रि में कोई अज्ञात चोर घर का ताला तोड़ कर घर में रखे पैसे, सोने चांदी के जेवर व कुल नगदी 01 लाख 20 हजार रूपये चोरी कर ले गये है। चोरी गये सामान सामने आने पर पहचान लूंगा। रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन जिले में शनिवार रात को दो सड़क हादसों में चार की मौत     |     बिजली केबल खराब होने के कारण बार-बार बिजली गुल,बोल्टेज की परेशानी     |     पीएम श्री विधालय में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया     |     वाजपेयी जी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा     |     सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811