विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी, जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल
सी एल गौर रायसेन
जिला भाजपा कर्यालय में गुरूवार को महर्षि बाल्मिक जी की जयंती समारोह पूर्वक धूम धाम के साथ मनाई गई, इस अवसर पर सर्वप्रथम महिर्षि बाल्मिक जी के छायाचित्र के समक्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सॉची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी एवं जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
इस अवसर पर जयंती कार्यक्रम को सबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा की महिर्षि बाल्मिक जी महान संत थे जिन्होंने बाल्मिकी रामायण की रचना कर हम सब के लिए समरसता का संदेश दिया उस पर हम सभी चल कर उनके बताए गए मार्ग पर चलते हुए जीवन को सार्थक बनाना है एवं जातिगत भावना से उपर उठ कर काम करना है, श्री शर्मा ने रामायण जी के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन करते हुए महिर्षि बाल्मिकी जी के जीवन चरित्र के बारे में विस्तार के साथ बताया। इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं सॉची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की महिर्षि बाल्मिकी जी ऐसे महानसंत थे जिन्होने छुआछूत की भावना से उपर उठ कर कार्य किया है उन्होने मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि ऊंच नीच की भावना का त्याग करते हुए समरस्ता का संदेश दें।
जयंती कार्यक्रम में महामंत्री राजेश पंथी, उपाध्यक्ष राकेश तोमर, धीरेन्द्र सिंह कुशवाह, भाजपा नेता कन्हैयालाल सूरमा आदि ने महिर्षि बाल्मिकी के जीवन चरित्र के बारे में विस्तार से बताते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने का सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। जयंती कार्यक्रम में कार्यालय मंत्री जीतू ठाकुर, बबलू ठाकुर, भगवानदास लोहट, देवेन्द्र यादव, लीला किशन मीणा, राजेंद्र सिंह राठौर, ब्रज विश्वकर्मा, जगदीश अहिरवार, विकास लोहट, हल्ला महाराज, संदीप मालवीय, दीपक रघुवंशी, बबलू चौधरी, गिरधारी लाल शक्या, गुड्डा बघेल, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।