राजीव जैन ओबेदुल्लागंज रायसेन
नगर के महावीर मार्ग स्तिथ श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में दशलक्षण पर्व के अवसर पर अपने प्रवचनों के दौरान6 प्रतिमा धारी पं. कमल जैन हाथी शाह ने मार्दव धर्म पर प्रवचन करते हुये बताया कि मान करने से वंश के वंश नष्ट हो जाते है और मृदुता का भाव रखने से शेर जैसा हिंसक पशु भी मित्र वन जाता है. ।
रावण ने अभिमान के वशीभूत होकर सीता का अपहरण के बाद अपने परिवार एवं इष्ट मित्रों द्वारा भी समझाने पर सीता, राम को वापिस नहीं किया और युद्ध में स्वयं भी मारा गया पूरा परिवार वंश समाप्त से गई ।पर मृदुता का एवं विनम्र भाव होने से भवों भवों का वैरी भी मित्र वन जाता ।
विनम्रता हल्की होने से व्यक्ति ऊपर उठ जाता है.हमें अपने जीवन में विनम्र रहना चाहिये जिससे हम मोक्ष मार्ग पर आगे बड़ सकें।
आज की शांति धारा करने का शौभाग्य परीक्षित दीवान जैन,एवम सुनील जैन तामोट परिवार को मिला।
बही रात्रि में संगीतमई आरती का आयोजन किया जा रहा हे।आज बुधवार को भगवान पुष्पदंत नाथ जी के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर निर्माण लाडू चढ़ाया जाएगा।