Let’s travel together.

सीट बेल्ट न बांधने और हेलमेट न लगाने पर पुलिस ने चालानी कार्रवाही की

0 171

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कर्क रेखा के समीप रक्षाबंधन के एक दिन पहले रविवार को को यातायात पुलिस द्वारा चालान काटे गए। सीट बेल्ट ना बांधने वाली गाड़ियों की चेकिंग की गई। साथ ही टू व्हीलर चालकों द्वारा हेलमेट न पहनने पर भी चेकिंग की गई। जिसमें कई वाहन चालकों के चालान भी काटे गए। कई गाड़ियों को रोक कर चेक की गई। जिनमें कई गाड़ी वाले तो सीट बेल्ट बांधे पाए गए। मगर जिन लोगों ने सीट बेल्ट नहीं बांधी थी उनके चालान काटे गए। कई बगैर हेलमेट पहने हुए मोटरसाइकिल के चालान भी बनाए गए। रक्षा बंधन होने के कारण रविवार को भोपाल विदिशा हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगती हुई नजर आई। हाईवे पर ज्यादा तर मोटरसाइकिल पर माता, बहने बैठी हुई नजर आई। वहान चेकिंग होने के कारण सबसे ज्यादा परेशान मोटरसाइकिल पर बैठी माता बहने हुई।
रविवार 3:30 से लेकर 5:30 बजे तक
यातायत पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चला गया जिससे आने-जाने वाले राहगीर काफी परेशान होते रहे। कई मोटरसाइकिल चालक इधर-उधर से निकलने की जुगाड़ करते रहे। मगर पुलिस ने किसी को भी नहीं बक्शा। भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान में सीट बेल्ट न बांधने वाले वाहन चालकों को पुलिस द्वारा यातायात नियम और सीट बेल्ट बांधने की नसीहत दी गई इस दौरान कई वाहन चालको की पुलिस से नोक झोंक भी हुई मगर पुलिस वालों ने किसी की भी नहीं सुनी और चालान काटे गए। बता दे की कर्क रेखा के समीप अक्सर यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811