बक्सवाहा से अभिषेक असाटी
बटियागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत दमोह हाईवे रोड पर सोमवार की सुबह 11:00 बजे दूल्हा देव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार मामा और भानेज दोनों लोग की मौके पर ही मौत हो गई। डायल 100 ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी बटियागढ़ पुलिस को दी मौके पर पहुंची बटयागढ पुलिस ने दोनो मृतकों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल दोनों लोग धुराटा बटयागढ से अपने घर केरवारा की ओर वापिस लौट रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गयी दोनो मृतको की पहचान मामा कादर खान केरवारा बक्सवाहा जिला छतरपुर और भानेज शाविर खान पटेरा जिला दमोह के रूप मे की गयी है।