Let’s travel together.

अतिक्रमण के कारण गांव में वाहन क्रॉसिंग में आ रही है समस्या

0 146

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन

सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम दीवानगंज से लेकर सेमरा रेलवे स्टेशन दीवानगंज तक ग्रामीणों के अतिक्रमण के कारण गांव में वाहन क्रॉसिंग में आ रही है समस्या
जबकि दीवानगंज में रविवार के दिन हाट बाजार भरता है जिसमें आसपास के 25 से 30 गांव के निवासी दीवानगंज में हॉट बाजार करने अपने वाहनों से आते हैं जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दीवानगंज के लोगों ने अपने मकान के सामने सीसी रोड से टीन सेट कर रखें हैं। दीवानगंज के रोड पर अगर कोई चार पहिया वाहन आ जाता है तो एक टू व्हीलर मोटरसाइकिल भी क्रॉसिंग नहीं हो सकती है। गांव के लोगों ने अपने मकान और टीन सेट सीसी रोड से लगा रखे। जिससे चार पहिया वाहन और बड़े वाहन जो रेलवे स्टेशन तक आते जाते हैं उनको भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दीवानगंज में कई स्कूलों कि बसे भी आती है उनको 3.5किलोमीटर के रास्ते से निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अगर वाहन किसी दुकानदार की टीन सेट या समान से टकरा जाता है तो गांव के ग्रामीण वाहन वाले से लड़ने को तैयार हो जाते हैं। ऐसा मे कई बार विवाद की स्थिति बनी है फेक्ट्री चौराहा से लेकर रेलवे स्टेशन दीवानगंज तक वाहन चलाने वाले ड्राइवर को अतिक्रमण के कारण अपना वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है जब कोई एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड आती है तो दीवानगंज रोड में निकलने में ही उसको आधा घंटा लग जाता है जिससे मरीज और डिलीवरी वालों को अस्पताल तक पहुंचने में काफी समस्या आती है
कुछ वर्ष पूर्व पंचायत द्वारा लिखित में अतिक्रमण की जानकारी तहसील सांची में दी गई थी उस समय तहसीलदार द्वारा दीवानगंज रोड से अतिक्रमण हटाने की मुहिम चली थी तहसील दार द्वारा नोटिस दिए गए थे कि अपने मकान स्वेच्छा से तोड़ ले नहीं तो सरकारी अमला आकर तोड़ेगा। तोड़ने में जो खर्चा आएगा वह मकान मालिक से लिया जाएगा। कुछ ग्रामीणों से अतिक्रमण का चार्ज भी एक एक एक वसूला गया था। इतना कुछ तहसीलदार द्वारा किया गया था। इसके बाद आज तक कोई आमला नही आया और ना ही कोई अतिक्रमण की मुहिम चालू हुई। जिन लोगों ने मकान तोड़े थे उन्होंने उसी जगह पर फिर से बना लिए है रविवार के दिन बाजार से चार पहिया वाहन नहीं गुजर सकता इससे बाजार लगाने वाले व्यापारी को काफी समस्या झेलना पड़ रही है जब भी कोई चार पहिया वाहन बाजार के दिन निकलता है तो व्यापारी की दुकानों पर चढ़ता हुआ निकलता है जिससे कई लोगों का नुकसान भी हो जाता है इसी रोड से रेलवे स्टेशन तक कई गाड़ियां रोज आती जाति है यहां पर रेलवे स्टेशन भी है इसके बावजूद भी रोड दिना दिन सकड़ा होता जा रहा है गांव के लोगों ने सरकारी नालियों को भी नहीं छोड़ा ,नालियों को भी अपने कब्जे में लेकर अपने घर के सामने नालियों के ऊपर चबूतरा बना लिए हैं। नालियों पर चबूतरा बन जाने के कारण नालियां भी साफ नहीं हो पाती है
ग्राम वासियों की मांग है कि इस रोड को चौड़ा करा जाए नहीं तो आने वाले समय में इस रोड पर निकलना और भी मुश्किल हो जाएगा। मांग करने वालों में रिंकू प्रजापति, सुरेश साहू ,राकेश कुशवाहा, अनिल साहू ,चंदा तिवारी, छत्रपाल साहू ,मुकेश साहू, मोनू साहू ,फरीद खान ,समीम खान आकाश साहू , मोहन मालवीय , राजन मालवीय इन सभी लोगों की मांग है कि दीवानगंज में अतिक्रमण की मुहिम चालू की जाए जिससे रोड चौड़ा हो सके जिससे रेलवे स्टेशन तक आने जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो।
इस रोड पर कुछ वर्ष पूर्व नायब तहसीलदार पंथी द्वारा अतिक्रमण लाया गया था तहसीलदार द्वारा कई लोगों से जुर्माना भी वसूला गया मगर जब से जुर्माना वसूला गया। तब से आज तक कोई भी अधिकारी अतिक्रमण हटाने नहीं पहुंचा।

दीवानगंज पंचायत द्वारा पहले भी अतिक्रमण की सूचना तहसील और राजस्व विभाग को दे चुके हैं। ग्राम सभा की बैठक में अतिक्रमण का प्रस्ताव पारित कर सभी दुकानदारों को नोटिस दिया जाएगा। इसके बाद भी दुकानदार अपना टिन सेट नहीं हटाएंगे तो जुर्माना वसूला जाएगा।
दीवानगंज सरपंच गिरजेश नायक

कई बार देखा है कि रोड पर वाहन निकलना मुश्किल हो रहा है। दुकानदारों को अपनी दुकान के सामने समान नहीं रखना चाहिए जिससे वाहन चालकों को परेशानी आती है। दीवानगंज से कई वाहन रेलवे स्टेशन दीवानगंज जाते हैं। अतिक्रमण के कारण उनको निकालने में काफी समय लगता है।
दीवानगंज सचिव राम प्रसाद मालवीय

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |     आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811