Let’s travel together.

स्कूल से आकर खेलने गई थी छात्रा का गड्ढे में पैर फिसलने से हुई मौत

0 103

शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन

रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव घाना कलां से हैं जहा एक 9 वर्षीय मासूम छात्रा स्कूल से घर पहुंची और बच्चो के साथ खेलने चली गई. खेलते वक्त मासूम का पैर गड्डे में फिसल गया गड्डे में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई.पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू करदी हैं.

जानकारी के अनुसार घाना कलां गांव निवासी कमलेश प्रजापति की 9 वर्षीय बेटी माही प्रजापति कक्षा चार की छात्रा थी. माही स्कूल से आपने घर आई और बच्चो के साथ खेलने घर से दूर चली गई . गांव के ही किसान की जमीन पर मुरम की खुदाई में बने गड्डे में खेलते समय पैर फिसलने से गिर गई . और गड्डे में भरे पानी में डूब गई. साथ खेल रहे बच्चे दौड़कर घर पहुंचे और परिजनों को छात्रा की डूबने की सूचना दी.सूचना पर ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे छात्रा को गड्डे से निकाल कर सुल्तानगंज अस्पताल लाए जहा चिकत्सक द्वारा छात्रा को मृत घोषित कर दिया. मासूम मृतका के शव का पोस्टमार्टम किया गया और शव के लिए परिजनों को सौप दिया. पुलिस ने परिजनों की सूचना पर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

प्रचार रथ को किया रवाना,मडिया बांध के 13 ग्रामों में करेगा प्रचार जिन्हें मिलेगा सिंचाई का लाभ     |     वरिष्ठ फिल्म अभिनेत्री मीनू सिंह ने फिल्म कलाकारों को सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किए     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन     |     पुलिस ने की हेलमेट चेकिंग,की चालानी कार्रवाही     |     इंदिरा जयन्ति सृजन बर्ष समारोह एवं कृषक जागरूकता पर केन्द्रित आयोजन     |     साँची की रामलीला::अहिल्या उद्धार तथा जनकपुर भ्रमण की लीला     |     केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार के लिए विद्यालयों में कराई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताएं     |     नागरिकों की शिकायतों के निराकरण तथा योजनाओं का लाभ देने ‘‘प्रशासन पहुंचा गांव की ओर‘‘     |     विंध्य ही नहीं,देश के लिए ये सेमिनार रहेगा लाभकारी-डॉ अविनाश तिवारी     |     रेंज आफिसर अरविंद अहिरवार सेंट्रल इंडिया अवार्ड से सम्मानित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811