Let’s travel together.

BJP को तीसरी बार क्यों नहीं मिला स्पष्ट बहुमत? नरेंद्र मोदी से क्या हुई भूल, संत राजेंद्र दास महाराज ने किए बड़े खुलासे

0 21

निवाड़ी जिले की प्रभु श्रीराम राजा सरकार की नगरी ओरछा के सुरभि गौशाला में चल रही कथा के दौरान राष्ट्रीय संत राजेंद्र दास जी महाराज ने लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि ओरछा के रामराजा सरकार ने नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया था। उनका कहना है कि 2014 में ओरछा में 18 करोड़ श्री राम जय राम जय जय राम के जपों के बाद उन्हें स्पष्ट बहुमत मिला लेकिन मोदी जी ओरछा दरबार में रामराजा सरकार के दर्शन करने नहीं आए। उसका परिणाम उन्हें इस चुनाव में मिला है अब भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ओरछा आकर प्रभु श्रीराम राजा सरकार के दर्शन करने की अपील की है।

प्रसिद्ध कथावाचक राजेंद्र दास जी महाराज ने कहा कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं जब वो पहली बार प्रधानमंत्री बन रहे थे तो 2014 में ओरछा धाम में देशवासियों को अच्छी सरकार मिले इसके लिए 18 करोड़ श्रीराज जय राम जय जय राम के जप किये थे। इसका परिणाम स्वरूप अच्छी सरकार पूर्ण बहुमत से आई उस वक्त भी यह बात कही गई थी कि हमारा संकल्प पूरा हो तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामराजा सरकार के दर्शन करें लेकिन वह अब तक नहीं हो पाया उसका परिणाम भी सामने आ गया है, इसलिए उन्होंने आग्रह किया कि थोड़ी कसर रह गई तो रह गई लेकिन अभी भी कसर पूरी हो सकती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रामराजा सरकार को दंडवत करने के लिए ओरछा जरूर आना चाहिए और उन्होंने आगे कहा कि हमारा सम्पर्क तो केवल ठाकुरजी से है हमारा किसी नेता अभिनेता या सेठ साहूकार से कोई सम्पर्क नहीं है। अपने आप कोई आये तो आये हमारी प्रकृति ही ऐसी नहीं है सोशल मीडिया का जमाना है तो यह बात उन तक पहुंचा सकते हो तो पहुंचा दो लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओरछा जरूर आना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बौद्ध वार्षिकोत्सव नवंबर के अंतिम रविवार को होता था उस बार तिथि बढ़ाई गई,लेकिन अंतिम रविवार को उमडा जनसैलाव     |     TODAY :: राशिफल सोमवार 25 नवम्बर 2024     |     स्कूल जाने की उम्र में बच्चे थैला लेकर पन्नी बीन रहे भी कर रहे बाल मजदूरी     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर वाहनो की चेकिंग, बनाए चालान     |     सामूहिक बलात्कार के आरोपीयो को सिलवानी पुलिस ने किया 24 घंटे की अंदर गिरफ्तार     |     अदाणी फाउंडेशन ने मनाया “राष्ट्रीय नवजात शिशु सुरक्षा सप्ताह     |     संगठन पर्व :: जिला अध्यक्ष  राकेश शर्मा और विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी की उपस्थिति में बूथ अध्यक्षों का सर्व सम्मति से चयन एवं भव्य सम्मान     |     उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सेमरिया में पंडित दीनदयाल उपध्याय की प्रतिमा का किया अनावरण     |     सेंट्रल बैंक नर्मदापुरम क्रिकेट लीग में भोपाल विजयी     |     बिजली कर्मी से मारपीट पड़ी महंगी, हुई एफआईआर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811