Let’s travel together.

बच्चे के केक पर हमास कमांडर की फोटो, बेकरी की होगी जांच

0 39

गाजा जंग अब मध्य पूर्व से निकलकर पश्चिमी देशों के बच्चों की बर्थडे पार्टी तक पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया में एक केक ने नए विवाद को जन्म दे दिया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने सिडनी में एक बेकरी पर केस दर्ज किया है. आरोप है कि ऑवन ‘बेकरी बई फूफू’ नाम की बेकरी ने एक चार साल के बच्चे के लिए हमास लीडर अबू उबैदा और फिलिस्तीन वाले झंडे का केक बनाया है.

यही नहीं बेकरी ने इस केक को अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी शेयर किया, लेकिन मामले के बढ़ने के बाद इस पोस्ट को अपने पेज से हटा लिया. ऑस्ट्रेलियाई स्टेट न्यू साउथ वेल्स के चीफ क्रिस मिन्न्स ने केक पर लगी तस्वीरों को “भयानक” बताया है.

“बच्चों को पार्टियां मासूम और मनोरंजक होनी चाहिए”

केक पर प्रतिक्रिया देते हुए क्रिस मिन्न्स ने कहा, “हमास एक आतंकवादी संगठन है, उसको बच्चों की पार्टी में शामिल नहीं करना चाहिए. उनकी पार्टियां मासूम और मनोरंजक होनी चाहिए, उनके अंदर नफरत नहीं होनी चाहिए. न्यू साउथ वेल्स के ही विपक्ष के नेता मार्क स्पीकमैन ने कहा, आतंकवादियों का जश्न मनाने के बजाय, हमें अपने समुदाय के उन लोगों का जश्न मनाना चाहिए जो एकजुट समाज को बढ़ावा दे रहे हैं.

वायरल हो रही फोटो में केक के सामने 4 साल का बच्चा अबू उबेदा जैसे कपड़े पहने खड़ा दिखाई दे रहा है और अपनी उंगली से शहादा (One God) का निशान बना रहा है. अक्सर अबू उबैदा की भी इसी तरह की तस्वीर सामने आती रहती है.

कौन है अबू उबैदा?

अबू उबैदा फिलिस्तीनी रेसिस्टेंस हमास की आर्म विंग अल-कस्साम ब्रिगेड का चीफ है. गाजा में इजराइल आक्रमण शुरू होने के बाद से अबू उबैदा के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह किफाया (Palestinian Scarf) में दिखाई देता है. अबू उबैदा के बारे में बहुत कम जानकारी मौजूद है. इजराइल समेत अमेरिका की इंटेलिजेंस एजेंसियां भी उसकी तलाश कर रही हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     झोपड़ी में लगी एकाएक आग, तीन की मौत     |     फ़ार्महाऊस पर जंगली जानवर का शिकार कर खा रहे थे आरोपी,6 शिकारी दो बन्दुक और करतूस के साथ गिरफ्तार     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811