छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में पति ने पत्नी की सिलबट्टे से पीटकर हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना जुन्नारदेव थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद पति मानिक ने पत्नी ममता की हत्या कर दी।
फिर पेड़ से फांसी लगाकर खुद आत्महत्या कर ली है। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने दंपति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।