Let’s travel together.

महिला कैदी ने जेल अधिकारियों पर लगाया रेप का आरोप, चिट्ठी में लिखी आपबीती

0 64

झारखंड की खूंटी जेल से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला कैदी ने जेल में तैनात दो पुलिस कर्मियों पर रेप करने का आरोप लगाया है और इसके लिए महिला ने राष्ट्रीय महिला आयोग को चिट्ठी लिख कार्रवाई करने की मांग की है. महिला का कहना है कि कुछ समय पहले ही उसे जेल में अफीम तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

महिला कैदी ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि वह लुधियाना की रहने वाली है. उसका पुश्तैनी मकान झारखंड के खूंटी जिला में है. अफीम तस्करी के आरोप में उसे गिरफ्तार कर जेल में बंद किया गया था, फिलहाल वह खूंटी के जेल में बंद है.महिला कैदी ने लिखा है कि जेल से छोड़ने के बहाने जेल जमादार और कारापाल ने उसके साथ करीब एक महीने तक रेप किया है.इतना ही नहीं जब महिला प्रेग्नेंट हो गई तो उसे जेल में रखने की धमकी देकर चुप रहने को भी कहा गया था.

क्या कहा महिला ने आगे?

महिला का कहना है कि इस दौरान उसका गर्भपात भी कराया गया.चिट्ठी में महिला ने गर्भपात की तारीख तीन महीने पहले की बताई है. उसका कहना है कि खूंटी जेल में तैनात कारापाल और जमादार कई सालों से तैनात हैं. दोनों ही महिलाओं कैदी को अश्लील वीडियो दिखाते हैं और उनके साथ गलत हरकत करते हैं. जेल जमादार के मोबाइल फोन में जेल से जा चुकी कई महिलाओं के साथ व्हाट्सएप चैट भी मौजूद हैं.

महिला के मुताबिक, पुलिस कर्मी वर्दी के दम पर महिलाओं को डरा धमकाकर उनके साथ गंदी हरकत करता है. इस चिट्ठी के जरिए महिला ने दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के साथ-साथ जेल आईजी, उपायुक्त खूंटी , और गृह विभाग को भी प्रतिलिपि करते हुए कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, महिला कैदी ने यह चिट्ठी 11 मई को लिखी है. इसमें महिला ने लिखा है कि वह यह पत्र एक दूसरी महिला कैदी के हाथों भिजवा रही रही है, जो कि जेल से छूटने वाली है.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं,मामला सामने आने के बाद बाद खूंटी डीसी की ओर से पूरे मामले की जांच को लेकर टीम गठित की गई है. फिलहाल महिला कैदी की ओर से राष्ट्रीय आयोग को चिट्ठी लिखे जाने से जिले में हड़कंप मच गया है. इस दौरान पुलिस की टीम का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811