लायंस क्लब विदिशा बेतवा के तत्वाधान में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जे पी एस जोहर की आधिकारिक यात्रा सपन्न
विदिशा।लायंस क्लब विदिशा बेतवा द्वारा अपने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जेपीएस जोहर सहित अन्य पदाधिकारी की आधिकारिक यात्रा आज रॉयल पैलेस होटल विदिशा में संपन्न कराई गई।
लायंस क्लब रीजन पब्लिक रिलेशन ऑफिसर लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जे.पी.एस जौहर जी, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेट्री लायन अलका ,डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष लायन गुलशन छाबड़ा , जॉन चेयरपर्सन लायन अभिलाषा बिंदल एवं लायन पूनम जौहर ने आधिकारिक यात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की ।
लायंस क्लब विदिशा बेतवाअध्यक्ष लायन अर्चना सोनी ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर सभा प्रारंभ करने की घोषणा की एवं अपने उदबोधन से अपने लायन साथियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी लायन साथियों का स्वागत वंदन अभिनंदन किया। बहुत ही सुंदर एवं सरल एम.ओ .सी लायन डॉ आरती शर्मा एवं लायन मंजीता परमार ने की। स्पष्ट, सरल, एवं सहज भाषा में सचिवीय प्रतिवेदन एवं गतिविधियों का विवरण सचिव लायन रश्मि चंदेल द्वारा प्रस्तुत किया गया। क्लब की वरिष्ठ लायन संध्या शिलाकारी जी ने सभी का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एम.जे.एफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, एम.जे.एफ इंजीनियर लायन अजय साहू, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट लायन सी.एल गोयल , लायन अशोक कोठारी , लायन मुदित बंसल , रीजन पी.आर.ओ लायन अरुण कुमार सोनी , एफ.डी.आइ लायन शशि अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
बेतवा क्लब ने एक्टिविटी की झरिया लगा दी। दिव्यांग स्कूल में पंखा लगवाया, निर्धन व्यक्ति को एक महीने का राशन दिया, जरूरतमंद बालिका को सिलाई मशीन दी, ई-वेस्ट एवं पॉलीथिन उन्मूलन हेतु कपड़े के थेले वितरित किए।
इसमें क्लब की वरिष्ठ लायन संध्या शिलाकारी , लायन मिथलेश साहू, लायन डॉक्टर आरती शर्मा, लायन सुनीता सोनी, लायन प्रतिभा सिंह, अध्यक्ष लायन अर्चना सोनी, सचिव लायन रश्मि चंदेल, लायन प्रीति शर्मा, लायन सुचिता सोनी, लायन अनुषा सैनी, लायन नबिता कुमार, लायन मंजीता परमार, लायन रजनी शर्मा, लायन अनामिका श्रीवास्तव, लायन अंजू मित्तल, लायन स्वाती चौकसे एवं लायन शशि शिलाकरी आदि लायन साथी उपस्थिति रही।