ऑरेंज कैप, IPL में जिसके सिर ये सजा होता है, समझ लीजिए वही सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी है. अभी हर मैच के साथ इसे पहनने वाला बदल रहा है. लेकिन, अब जो लड़ाई इसे लेकर ज्यादा हो रही है वो विराट कोहली और रियान पराग के बीच की है. RCB के पिछले मैच में विराट कोहली ने इसे हासिल किया. उससे पहले RR ने जब अपना पिछला मैच खेला था तो ये कैप रियान पराग के सिर पर सज गई थी. अब IPL 2024 में RCB और RR दोनों फिर से आमने सामने हैं. ये खेल दो टीमों के जीत और हार का तो होगा ही. लेकिन साथ में ऑरेंज कैप विराट का ही रहेगा या वो रियान पराग का हो जाएगा, इस मैच से इसका फैसला भी होता दिखेगा. हालांकि, इस फैसले में 50 लाख रुपये वाले खिलाड़ी की भूमिका पर नजर रखिएगा.
विराट कोहली और रियान पराग में ऑरेंज कैप कौन पहनेगा, इसका फैसला 50 लाख रुपये वाला खिलाड़ी करेगा. यहां 50 लाख वाले खिलाड़ी से मतलब संदीप शर्मा से है. राजस्थान रॉयल्स के ही संदीप शर्मा का खेल विराट कोहली से जारी ऑरेंज कैप की रेस में रियान पराग के लिए ज्यादा निर्णायक साबित हो सकता है
ऑरेंज कैप की रेस में विराट के लिए खतरा 50 लाख का खिलाड़ी!
फिलहाल, ऑरेंज कैप विराट कोहली के पास हैं, जिन्होंने IPL 2024 की 4 पारियों में 67.66 की औसत से 203 रन बनाए हैं. वहीं रियान पराग ने अब तक खेली 3 पारियों में 181 की औसत से 181 रन बनाए हैं और वो इस रेस में दूसरे नंबर पर हैं. लेकिन, भले ही विराट कोहली के रियान पराग के मुकाबले 22 रन ज्यादा हैं लेकिन जयपुर की जंग के बाद अगर ऑरेंज कैप फिर से रियान के सिर पर सज जाए तो हैरान मत होइएगा. क्योंकि, संदीप शर्मा इस खेल में विराट कोहली की राह का सबसे बड़ा रोड़ा बन सकते हैं.
विराट पर संदीप शर्मा के दबदबे से रियान को फायदा!
अब हम ऐसा क्यों कह रहे हैं वो जान लीजिए. हमारे ऐसा कहने के पीछे की वजह है विराट कोहली के खिलाफ संदीप शर्मा का तगड़ा रिकॉर्ड. IPL की पिच पर दोनों अब तक 15 बार आमने सामने हो चुके हैं. इस दौरान विराट ने संदीप की 67 गेंदें खेलकर उस पर 87 रन बनाए हैं. वहीं संदीप ने इस दौरान 7 बार उन्हें आउट किया है. IPL में दूसरे किसी भी गेंदबाज ने विराट कोहली को इतनी बार आउट नहीं किया है. 50 लाख रुपये वाले खिलाड़ी संदीप शर्मा का विराट कोहली के ऊपर कायम यही दबदबा रियान पराग के लिए ऑरेंज कैप की रेस में आगे निकलने का रास्ता खोलता दिख सकता है. इसके अलावा जयपुर में विराट कोहली का IPL रिकॉर्ड भी तो बेकार ही है. यहां खेली 8 IPL पारियों में उनका बैटिंग औसत बस 21.28 का रहा है, जो कि किसी भी IPL वेन्यू के मुकाबले सबसे खराब है.