सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
आदिशक्ति की भक्ति का पर्व नवरात्रि के समापन दिन रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव
श्रद्वालुओं के द्वररा उमंग व उत्साह के साथ मनाया गया । तथा बोए गए ज्बारो का भी चल समारोह के साथ विसर्जन किया गया । हिंदु उत्सव समिति के बेनर तले दोपहर के समय कांठिया मंदिर व श्रीराम मंदिर जमुनिया पुरा से भव्य चल समारोह निकाला गया। कांठिया मंदिर से प्रारंभ होकर चल समारोह श्रीराम मंदिर पहुंचा। यहां से एकत्रित होकर भव्य व विशाल चल समारोह प्रारंभ हुआ। जो कि विभिन्न मार्गो से होता हुआ बजरंग चौराहा पहुंच कर समाप्त हो गया। इस दौरान श्रद्वालुओं के द्वारा विमान में विराजित प्रतिमा की रास्ते भर पूजा अर्चना की जाती रही।
ज्बारो का भी निकाला गया चल समारोह
नवरात्रि के प्रारंभ दिन नगर के अनेक स्थानो पर माता के भक्तो के द्वारा ज्बारो बोए गए थे। बोए गए ज्बारो के समक्ष प्रतिदिन पूजा अर्चना, आरती व भजनो का गायन किया जाता रहा। रविवार को ज्बारो का विसर्जन किए जाने को लेकर चल समारोह निकाला गया।
राम नवमी पर नगर में निकाला चल समारोह हिंदू उत्सव समिति द्वारा निकाला गया ।जहां पुलिस प्रशासन एसडीओपी थाना प्रभारी तहसीलदार मौजूद रहे