लखनऊ: उम्र कैद की सजा पाने वाले मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। नवंबर 2023 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अब्बास द्वारा दायर नियमित जमानत याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें कहा गया था कि उसने भारतीय राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन द्वारा जारी आयात परमिट का उल्लंघन करते हुए एक पिस्तौल, एक राइफल और छह बैरल का आयात किया था, इसके अलावा दो बैरल प्रतिबंधित बोरों का भी आयात किया था। और बिना परमिट के तीन अतिरिक्त बैरल वाली एक पिस्तौल। इसके अलावा, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा था कि अब्बास ने एक रिवॉल्वर का विज्ञापन कराया था और उसके पास 4,431 कारतूस थे।